- वेडनेसडे को संयुक्त टीम ने 35 स्थानों से हटाया अतिक्रमण
- डीएम बोलीं, स्वयं अतिक्रमण न हटाने वालों के खिलाफ लिया जाएगा सख्त एक्शन
देहरादून (ब्यूरो): इस दौरान करीब तीन हजार चालान भी किए गए हैं। खास बात यह है कि पुलिस, नगर निगम और परिवहन निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के दौरान अब तक किए गए चालान से करीब 35 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। डीएम सोनिका ने अतिक्रमणकारियों से अपील की है कि वह स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा सख्त एक्शन के लिए तैयार रहें।
अभियान के दौरान सामान जब्त
डीएम ने अतिक्रमणकारियों को यह भी चेतावनी दी गई है कि अभियान के दौरान जब्त सामान को वापस भी नहीं लौटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटा रही नगर निगम, पुलिस, प्रशासन और आरटीओ की संयुक्त टीम को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वेडनेसडे को टीमों ने सहारनपुर चौक से आईएसबीटी सीएमआई से विधानसभा, सर्वे चौक से सचिवालय नैनी बेकरी, गढ़ीकैंट से सैंटजूड्स और दिलाराम से ओल्ड राजपुर रोड तक अतिक्रमण हटाया गया।
203 चालान काटे
पांच जोन में बांटे गए शहर में संयुक्त टीम ने वेडनेसडे को 35 स्थानों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान 203 चालान किए गए। साथ ही 3 लाख 1000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
3.01 लाख जुर्माना वसूला
वेडनेसडे को नगर निगम की टीम ने 98 चालान करते हुए 102800 रुपये का जुर्माना वसूला है। जबकि पुलिस की टीम ने 35 चालान करते हुए 17 हजार 500 रुपये और आरटीओ टीम ने 70 चालान करते हुए 1 लाख 80 हजार 700 रुपये का जुर्माना वसूला है। अभियान के दौरान टीम की ओर से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जा रही है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा भारी जुर्माने के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।
सरकारी सम्पत्ति से हटाए कब्जा
डीएम सोनिका ने सरकारी प्रोपर्टी पर अतिक्रमण चिन्हित करने और अभियान नियमित रूप से चलाने के दिए निर्देश दिए। डीएम ने अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण पर नियमित अभियान चलाकर कार्यवाही करने अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने इसके लिए सभी उप जिलाधिकारियों एवं विभागों के अधिकारियों को सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रोपर्टी पर किसी भी सूरत में अतिक्रमण या कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वेडनेसडे को की गई कार्रवाई पर एक नजर
203 लोगों के किए गए चालान
35 जगहों से अतिक्रमण हटाया गया
98 चालान किए नगर निगम की टीम ने
35 चालान किए पुलिस की टीम ने
70 चालान किए आरटीओ की टीम ने
3.01 लाख रुपये किया गया जुमाना वसूला
1,02,800 का जुर्माना वसूला नगर निगम ने
17,500 का जुर्माना वसूला पुलिस ने
1,80,700 जुर्माना वसूला आरटीओ ने
सड़क-फुटपाथ और सरकारी सम्पत्ति पर कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण अभियान नियमित रूप से आगे भी जारी रहेगा। शहरवासियों से अपील है जिस किसी ने भी सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण किया हुआ है वह तत्काल छोड़ दें। अन्यथा सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।
सोनिका, डीएम, देहरादून
dehradun@inext.co.in