- सेटरडे को संयुक्त टीम ने 45 स्थानों से हटाया सड़क-फुटपाथ से अतिक्रमण
- डीएम ने कहा, सिटीजन के लिए प्यार है तो स्वयं ही हटा लें फुटपाथ से अतिक्रमण

देहरादून, (ब्यूरो: इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। डीएम सोनिका ने अतिक्रमणकारियों से अपील की है कि यदि वह सिटीजन से प्यार करते हैं, तो वह स्वयं ही फुटपाथ और सड़कों से अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा प्रशासन को भारी भरकम जुर्माने के साथ ही सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी।

जब्त सामान नहीं होगा वापस
अतिक्रमणकारियों को यह भी चेतावनी दी गई है कि अभियान के दौरान जब्त सामान को वापस भी नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने में नगर निगम, पुलिस, प्रशासन और आरटीओ की टीमें संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रही हैं। टीमों ने घंटाघर से सहारनपुर चौक, बल्लूपुर से घंटाघर, सर्वे चौक से डीआरडीओ, आइएसबीटी से बल्लूपुर और दिलाराम से ओल्ड राजपुर रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है।

45 जगहों पर गरजा जेसीबी
सटरडे को 5 जोन में बांटे गए शहर में संयुक्त टीम ने 45 स्थानों से अतिक्रमण हटाए। इस दौरान 242 चालान किए गए। साथ ही 2 लाख 69 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान डीएम सोनिका ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि जिस किसी भी व्यक्ति ने भी सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण किया है वह तत्काल अतिक्रमण हटा लें। अतिक्रमण अभियान के दौरान किसी को कोई छूट नहीं दी जाएगी। भारी जुर्माने के साथ ही सामान भी जब्त किया जाएगा। सामान वापस नहीं लौटाया जाएगा।

242 चालान और 2.69 लाख जुर्माना काटा
सटरडे को नगर निगम की टीम ने 89 चालान करते हुए 1 लाख 7 हजार 600 रुपये, पुलिस की टीम ने 73 चालान करते हुए लगभग 36 हजार रुपये और आरटीओ टीम ने 90 चालान करते हुए लगभग 1 लाख 25 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला है। टीम की ओर से चेतावनी दी गई है, कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी जुर्माने के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।

जारी रहेगा अभियान
डीएम सोनिका ने सरकारी प्रोपर्टी पर अतिक्रमण चिन्हित करने और अभियान नियमित रूप से चलाने के दिए निर्देश दिए। डीएम ने अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण पर नियमित अभियान चलाकर कार्यवाही करने अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने इसके लिए सभी उप जिलाधिकारियों एवं विभागों के अधिकारियों को सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रोपर्टी पर किसी भी सूरत में अतिक्रमण या कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सटरडे को की गई कार्रवाई पर एक नजर
45 अतिक्रमण हटाए गए सैटरडे को
89 चालान किए नगर निगम की टीम ने
73 चालान किए पुलिस की टीम ने
90 चालान किए आरटीओ की टीम ने
1.76 लाख जुर्माना वसूला नगर निगम ने
36 हजार का जुर्माना वसूला पुलिस ने
1.25 लाख जुर्माना वसूला आरटीओ ने

सड़क-फुटपाथ पर कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फुटपाथ सिटीजन के चलने के लिए है। यदि अतिक्रमणकारियों के अंदर सिटीजन के लिए प्यार है, तो वह स्वयं अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा प्रशासन भारी भरकम जुर्माने के साथ सख्त कदम उठाएगी। अतिक्रमण अभियान नियमित रूप से आगे भी जारी रहेगा।
सोनिका, डीएम, देहरादून
dehradun@inext.co.in