देहरादून (ब्यूरो) थाना सहसपुर में छह जून को कारोबारी फुरकान निवासी ग्राम खुशहालपुर ने दी तहरीर में कहा कि 5/6 जून की रात में चार अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके घर में घुसकर तमंचे के बल पर परिजनों को बंधक बनाकर घर से 70 हजार रुपये की नगदी, ज्वैलरी व स्कूटी लूटी है। लूट के पर्दाफाश के लिए चार टीमें सक्रिय की गईं। एसपी देहात लोकजीत ङ्क्षसह व सीओ भाष्कर लाल शाह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धर्मावाला सतेंद्र भाटी, दारोगा विनय मित्तल, दरोगा विवेक भंडारी, दरोगा ओमवीर ङ्क्षसह, दरोगा मुकेश कुमार, एसओजी देहात प्रभारी आरएस खोलिया, दरोगा आदित्य सैनी आदि ने घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले सभी मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन कर सुराग जुटाने की कोशिश की।

कई टीमों ने जुटाई जानकारी
पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में शामिल आरोपियों व जेल से छूटे पूर्व अपराधियों के सत्यापन की कार्यवाही की। तीन टीमों को सीमावर्ती जनपदों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, पौंटा साहिब के अपराधियों की जानकारी जुटाने में लगाया गया। शुक्रवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि खुशहालपुर डकैती में शामिल बदमाश एक बार फिर एक यूटिलिटी वाहन से फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए वापस देहरादून आ रहे हैं। सूचना के आधार पर तड़के तिमली क्षेत्र अंतर्गत दर्रारेट बैरियर के पास चैङ्क्षकग के दौरान पुलिस टीम द्वारा सहारनपुर की ओर से आ रहे एक यूटिलिटी वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक तेज रफ्तार से पुलिस बैरियर को तोड़कर धर्मावाला की ओर वाहन को लेकर फरार हो गया।

यूटिलिटी चालक अरेस्ट
पुलिस टीम के पीछा करने पर वाहन तिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसी दौरान यूटिलिटी चालक बदमाश रमजानी निवासी गंदेवड़ा सहारनपुर उत्तर प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि वाहन में सवार दूसरा बदमाश बबलू बादशाह निवासी किदवईनगर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश पुलिस टीम पर फायर कर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बबलू के पैर पर गोली लगी। घायल बदमाश को पुलिस टीम द्वारा उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पुलिस टीम को बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व 2 कारतूस बरामद हुए। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी स्वयं मौके पर पहुंचे।

बदमाश ने कबूली वारदात
विकासनगर के उप जिला चिकित्सालय में जाकर मुठभेड़ में घायल बदमाश के संबंध में जानकारी लेते हुए घटना में प्रकाश में आये अन्य बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के अधिकारियों को निर्देश दिए। गिरफ्तार बबलू ने स्वीकारा कि उसने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरीद उर्फ नजीर निवासी कैलाशपुर सहारनपुर यूपी हाल पता नई बस्ती पिरान कलियर हरिद्वार को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल फरीद का पुत्र सलमान निवासी महमूदपुर थाना गागालेडी सहारनपुर व नसीम निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, साबिर फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को सम्भावित स्थानों पर रवाना किया गया।