- आपदा प्रबंधन के लिए संसाधन, वाहनों की जल्द जीआईएस मैपिंग
- आपदा प्रबंधन सचिव ने दिए परिवहन विभाग को निर्देश
देहरादून (ब्यूरो): सचिव डॉ। रंजीत कुमार सिन्हा ने परिवहन विभाग को तमाम विभागों में लगे सभी फील्ड वाहनों में जीपीएस इंस्टॉलेशन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान तैयार हो
आपदा प्रबंधन सचिव ने स्पष्ट किया कि सभी विभागों में आपदा कंट्रोल रूम या डिजास्टर मैनेजमेंट सेल स्थापित हो जानी चाहिए। सचिव ने सभी विभागों को अपना डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान तैयार करने, धरातल पर कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण देने की हिदायत दी है। अधिकारियों व कार्मिकों को तकनीकी रूप से दक्ष बनने, फील्ड में तैनात सभी कार्मिकों की जीआईसी मैपिंग करने, एसओपी तैयार कर उसे आपदा प्रबंधन विभाग पर अपलोड करवाने के लिए कहा गया है।
इन पर ज्यादा फोकस
-सभी फील्ड वाहनों में जीपीएस इंसॉटेलेशन
-आपदा प्रबंधन के लिए विभागों में तकनीकी का ज्यादा यूज
-सिंचाई व सीडब्ल्यूसी विभाग को फील्ड मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश
-जीआईएस प्लेटफोर्म पर रिसोर्स मैपिंग की स्थिति हो साफ
कार्मिकों की तैनाती की सूचना दें
मानसून को देखते हुए सचिव ने सचिवालय में सभी संबंधित विभागों की आपदा प्रबंधन में नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। सचिव ने सिंचाई व सीडब्ल्यूसी विभाग को फल्ड मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए। सचिव ने संबंधित विभागों से आपदा संवेदनशील लोकेशन के चिन्हीकरण, जीआईसी मैंपिग, जिलावार व विकासखंडवार तमाम स्थानों पर संसाधनों के साथ कार्मिकों की तैनाती की स्पष्ट सूचना के लिए भी कहा गया है। सचिव ने फील्ड पर तैनात अफसरों व कार्मिकों की स्थिति, संपर्क सूत्रों का डाटा, जीआईएस प्लेटफॉर्म पर रिसोर्स मैपिंग की स्थिति स्पष्ट करने के अलावा आपदा प्रबंधन में विभागों में तकनीकी के इस्तेमाल की स्थिति के साथ आपदा प्रबंधन में विभागों की एसओपी की जानकारी ली। बैठक में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, परिवहन, पर्यटन, खाद्य, वन, पशुपालन व सूचना विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
दिए गए निर्देश
-कार्मिकों को मिले पर्याप्त प्रशिक्षण।
-फील्ड कार्मिकों को अपनी भूमिकाओं की जानकारी मिले।
-गत वर्ष के आंकड़ों का डिजिटाइजेशन व एनालिसिस हो।
-संचालित 108 सेवा के सभी वैन को जीआईसी मैंपिग हो।
-सभी विभाग आपदा कंट्रोल रूम से लिंक हों।
dehradun@inext.co.in