देहरादून, ब्यूरो: देहरादून सिटीजन फोरम ने शनिवार शाम को परेड ग्राउंड स्थित दून क्लब गेट के सामने हाल ही में ओएजनीसी चौक पर हुए सड़क हादसे में 6 युवाओं की गई जान पर शोक जताया। इस दौरान सभी ने मांग की कि ऐसी घटनाओं को लेकर शासन-प्रशासन कड़े कदम उठाए। कहा, दून की सड़कों पर शराब पीने और लापरवाही से गाड़ी चलाने की समस्या को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए।
स्टूडेंट्स को किया जाए अवेयर
वक्ताओं ने इस बुराई को दूर करने के लिए पब्लिक पार्टिसिपेशन पर जोर देकर इसकी शुरुआत घर से करने का आह्वान किया। इसके लिए स्कूलों में जागरूकता शुरू करने पर बल दिया। वहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सभी ने रोष जताया। कहा, दून शहर में जरूरत से ज्यादा पब, बार खुल गए हैं। जहां आधी रात तक शराब परोसी जा रही है। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कही कोई चेकिंग नहीं हो पा रही है। सड़क हादसे के कुछ दिन तक खानापूर्ति के लिए चेकिंग की गई। पलटन बाजार में भी अतिक्रमण के नाम पर औपचारिकताओं के आरोप लगाए गए। ये भी कहा कि रोड एक्सीडेंट्स के लिए शहर में सड़कों की डिजाइनिंग को भी जिम्मेदार बताया गया। इस मौके पर जगमोहन मेंदीरत्ता, अनूप नौटियाल, राधा चटर्जी अनुराधा, फ्लोरेंस पांधी, भारती जैन, प्रदीप कुकरेती, जितेंद्र डीडाना, अनूप बडोला, प्रमोद कुकरेती, परमिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in