- दून में मंडे सुबह कई इलाकों में बिजली ने दिया गच्चा, ऊर्जा निगम की लापरवाही से कई जगहों पर असर
देहरादून (ब्यूरो): दरअसल कड़ाके की ठंड के बीच दून समेत पूरे प्रदेश में बिजली की खपत चरम पर है और उसके अनुरूप राज्य का बिजली उत्पादन नहीं हो पा रहा है। उधर, अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते उत्तराखंड में लाइटों की सजावट से शहर सराबोर हैं। ऐसे में ऊर्जा निगम की अधूरी तैयारी ने उत्सव में बाधा डाली। सिटी के करीब आधा दर्जन से अधिक इलाकों में मंड सुबह घंटों बत्ती गुल रही। जबकि, कई इलाकों में दिनभर बिजली आती-जाती रही। इससे अयोध्या से लाइव प्रसारण को लगाए गए एलईडी स्क्रीन भी बंद होते रहे।
लोड बढऩे से जवाब दे रहे उपकरण
दून समेत पूरे प्रदेश में बिजली की खपत 48 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश की जल विद्युत परियोजनाओं से उत्पादन 8 मिलियन यूनिट के करीब है। अन्य स्रोत और बाजार से बिजली खरीद के बावजूद मांग के सापेक्ष विद्युत उपलब्धता नहीं है। इसके अलावा लोड बढऩे के कारण भी ऊर्जा निगम के उपकरण जवाब दे जा रहे हैं। विद्युत लाइनों और ट्रांसफार्मरों में फॉल्ट आते रहे, जिससे हजारों की आबादी दिनभर बिजली गुल होने से परेशान रही। सुबह घरों में बत्ती गुल होने से दैनिक कार्य प्रभावित रहे है। कहीं लो वोल्टेज की भी समस्या रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम की ओर से पूर्व में कोई ठोस तैयारियां न किए जाने के कारण शहरों में निर्बाध आपूर्ति के दावे हवाई साबित हुए। लोड वितरण और उपकरणों की मरम्मत को लेकर ऊर्जा निगम गंभीर नजर नहीं आया।
माजरा में आया बिजली लाइन में फॉल्ट
राजधानी दून में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उल्लास में बिजली जाने से बाधा आई। सुबह करीब साढ़े सात से आठ बजे के करीब 132 केवि माजरा सब स्टेशन में 33 केवि की सप्लाई लाइन ओवर हीट हो गई, जिसकी मरम्मत के लिए करीब दो घंटे का पावर कट लिया गया। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर, निरंजनपुर, कारगी व सहस्रधारा रोड स्थित फीडर ठप रहे, जिससे हजारों की आबादी प्रभावित रही। लोग सुबह बिना बिजली के दैनिक कार्य नहीं कर सके।
लाइव प्रसारण में रहा खलल
अयोध्या से लाइव प्रसारण में भी बिजली खलल बनकर सामने आई। ऊर्जा निगम की ओर से ट्रांसमिशन बैंड के शट डाउन को 10.30 बजे तक सुचारू करने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, इस महत्वपूर्ण दिन पर शहर के कई क्षेत्रों की बत्ती गुल होने से ऊर्जा निगम के दावों की पोल खुल गई., उधर, करनपुर क्षेत्र में भी ट्रांसफार्मर में खराबी आई। हाथीबड़कला क्षेत्र में बिजली ने खूब परेशान किया। शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में दिनभर बिजली की आंख मिचौनी चलती रही।
बिजली की डिमांड और उपलब्धता पर एक नजर
08-09
एमयू है राज्य में बिजली का प्रोडक्शन
12-14
एमयू बिजली केंद्र से आवंटित
02-04
एमयू बिजली अन्य स्रोत से
25-27
एमयू कुल लांग टर्म बिजली
04-05
एमयू है बैंङ्क्षकग स्रोत
20-21
एमयू कुल शॉर्ट टर्म बिजली
45-46
एमयू है कुल उपलब्धता
48-49
एमयू है बिजली की कुल डिमांड
बिजली व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है। कुछ इलाकों में बिजली लाइनों में ओवरलोडिंग के चलते फॉल्ट आया। फॉल्ट को तत्काल ठीक किया गया। फिलहाल पर्याप्त बिजली है। कहीं कोई काटौती नहीं की जा रही है।
एमआर आर्या, डायरेक्टर ऑपरेशन, ऊर्जा निगम
dehradun@inext.co.in