- पूरी क्षमता के साथ उत्पादन कर रहे जल विद्युत गृह
- 22 मिलियन यूनिट हो रहा रोजाना पावर प्रोडेक्शन

देहरादून, ब्यूरो: निगम ने माह अप्रैल से अभी तक 1941 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर लिया है, जो पिछले साल के इन्हीं दिनों के मुकाबले 17 फीसदी अधिक है। पिछले साल निगम ने अप्रैल से जुलाई तक 1662 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया था।
यूजेवीएन लिमिटेड के निदेशक परिचालन पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश हो रही है। खास बात यह है कि अभी तक की मानसून अवधि में कोई उत्पादन हानि नहीं है। वर्तमान में यूजेवीएन लिमिटेड की जल विद्युत परियोजनाओं से प्रतिदिन लगभग 22 मिलियन यूनिट तक विद्युत उत्पादन हो रहा है।

नदियों में गाद का स्तर सामान्य मानसून अवधि में अभी तक नदियों में गाद का स्तर सामान्य है। कहीं भी अभी तक फ्लड से जल विद्युत परियोजनाएं प्रभावित नहीं हुई है। विद्युत परियोजनाएं लगातार क्षमता के अनुरूप काम कर रही हैं। नदियों में बाढ़ आने पर नदियों में गाद अधिक आने से इसका सीधा असर परियोजनाओं पर पड़ता है, जिससे मशीनों का संचालन बंद कर दिया जाता है। कई बार फ्लड के चलते पावर हाउसों के अंदर पानी भी घुस जाता है, लेकिन अभी तक हालात सामान्य बने हुए हैं, जिससे रिकार्ड बिजली उत्पादन हो रहा है।

मनेरी भाली-प्रथम (तिलोथ) जल विद्युत गृह में आरएमयू कार्य के चलते उत्पादनरत नहीं है। रामगंगा विद्युतगृह से इन दिनों जलाशय भरने के लिए विद्युत उत्पादन नहीं होता है।

पिछले साल के मुकाबले 279 एमयू अधिक प्रोडेक्शन
जल विद्युत निगम इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से वर्तमान तक 1941 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन कर लिया गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1662 मिलियन यूनिट का उत्पादन किया गया था। तुलनात्मक रूप से चालू वित्तीय वर्ष में लगभग सत्रह प्रतिशत अधिक विद्युत उत्पादन हुआ है।

आपदा से निपटने को तैयारियां पूरी
यूजेवीएन लिमिटेड के निदेशक परिचालन ने बताया कि मानसून अवधि में संभावित आपदाओं से निपटने के लिए यूजेवीएन लिमिटेड ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पावर हाउसों में आवश्यक उपकरण और मशीनें तैनात कर दी गई हैं। बताया कि विद्युत उत्पादन में यह वृद्धि पावर हाउसों में मशीनों के बेहतर रखरखाव के साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आपसी समन्वय से संभव हो पाया है।

बुधवार को उत्पादन पर एक नजर
परियोजनाएं उत्पादन
छिबरो 3.935
खोदरी 1.858
ढकरानी 0.504
ढालीपुर 0.784
कुल्हाल 0 .710
धरासू 0.906
चीला - 2.895
खटीमा - 0.942
पत्थरी - 0.422
मोहम्मदपुर - 0.186
गलोगी - 0.019
दुनाऊ - 0.005
पिलंग गाड - 0.012
उर्गम - .0125
काली गंगा-प्रथम- 0.085
व्यासी - 2.992
कालीगंगा-द्वितीय- 0.070
कुल 22.350

(उत्पादन मिलियन यूनिट में )