- सीएम आवास समेत, कई जगह पर सड़क पर गिरे पेड़
- बिंदाल नदी मेें हाथीबड़कला के पास एचटी लाइन की टूटी वायर, बड़ा हादसा होने से टला
देहरादून (ब्यूरो): कई जगहों पर बिजली लाइनें बस्र्ट होने से सप्लाई बाधित रही। कई जगहों पर तूफान की वजह से सप्लाई फीडर बिजली सब स्टेशनों से बंद कर दिए गए थे। चंदरनगर में ट्रांसफार्मर फुंक गया। बिंदाल नदी पर हाथीबड़कला के पास हाईटेंशन लाइन की वायर टूट कर नदी में गिर गई। रात्रि की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दरअसल हादसे के आस-पास बस्ती वाले अमूमन नदी में घूमते रहते हैं। बिजली गुल रहने से शहर के करणपुर, सीमेंट रोड, डाकपट्टी, हाथीबड़कला समेत कई इलाकों में मॉर्निंग को पानी की सप्लाई बाधित रही।
बिजली लाइनों में फॉल्ट आने से हुआ व्यवधान
रात्रि को तेज आधी-तूफान और बारिश की वजह से जहां रात्रि को लोगों को बिजली से वंचित रहना पड़ा वहीं गर्मी से भी दो-चार होना पड़ा। एक नहीं कई इलाकों में बिजली गुल रही। डाकपट्टी मेन लाइन में फाल्ट आने से मालसी और आस-पास के क्षेत्र अंधेरे में डूब गए। इसके साथ ही बालावाला, मोहनी रोड, टर्नर रोड, छोटा भारूवाला, में लेन नंबर 1 से 4 तक बिजली लाइन में आई फॉल्ट के कारण अंधेरे में रहे। यहीं नहीं पाम सिटी, लच्छीवाला, ज्ञान विहार, अजबपुर, निरंजनपुर में फ्यूज बर्न से बिजली गुल रही।
पानी के लिए तरसे लोग
रात्रि को आंधी-तूफान की वजह से बिजली लाइनों में आए फॉल्ट के कारण जल संस्थान के ट्यूबवेल नहीं चल पाए। जिससे करनपुर, सीमेंट रोड, निरंजनपुर, सब्जी मंडी, ब्राह्मणवाला, राजेंद्रनगर, शिमला बाईपास, सहस्रधारा रोड, नत्थनपुर और नवादा समेत कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। इन जगहों पर ट्यूबवेल से डायरेक्टर सप्लाई की जाती है। बिजली गुल रहने से रात्रि को पानी के ओवर हेड टैंक भी पूरे नहीं भर पाए, जिससे सुबह कई जगहों पर पानी का लो पे्रशर पहुंचने से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया।
ये इलाके रहे बिजली से प्रभावित
डाकपट्टी
मालसी
बालावाला
मोहनी रोड
टर्नर रोड
बिंदाल
हाथीबड़कला
गढ़कैंट
निरंजनपुर
कारगी
बंजारावाला
चंदरनगर
बसंत विहार
गणेशपुर
मोहनपुर
पटेल रोड
धामावाला
अजबपुर
बारिश के बीच हटाए पेड़
शहर में तूफान से फायर सर्विस को 15 जगहों पर रोड पर पेड़ गिरने की सूचना मिली। एफएसएसओ सुनील तिवारी ने बताया कि इसके लिए फायर की चार रेस्क्यू टीम तत्काल अलग-अलग जगहों पर रवाना किया गया। टीम ने सीएम आवास समेत प्रेमनगर चौक, कुठालगेट, मालसी डियर पार्क, मैक्स हास्पिटल, जाखन, विधानसभा रेलवे फाटक के पास, डिफेंस कालोनी, सर्कुलर रोड, वेल्हम बॉयज स्कूल से जगहों पर पेड़ हटाकर सड़क को यातायात के लिए खोला। रेस्क्यू टीम में सुनील रावत, दिवाकर, त्रिभुवन पाटनी, संदीप यादव, संदीप सैनी, राकेश कुमार, प्रभाकर डबराल, प्रदीन कुमार, सुरेंद्र रावत, विमल किशोर, प्रकाश मनोडी, आदर्श कुमार शामिल रहे।
यहां गिरे पेड़
सीएम आवास
एकता होटल राजपुर रोड
जाखन रोड
डीआईटी रोड
प्रेमनगर चौक
डिफेंस कॉलोनी विधानसभा
कालसन रेस्टोरेंट
नेहरू कॉलोनी
नत्थनपुर बसंतकुंज
रेसकोर्स गुरुद्वारा
कुठालगेट
खुड़बुड़ा में जल भराव
मच्छी विहार काली मंदिर खुड़बुड़ा में बारिश का पानी एक जगह जमा हो गया। जलभराव की सूचना पर फायर टीम मौके पर पहुंची और मोटर से पानी निकासी शुरू की, लेकिन पानी दो फुट से नीचे होने पर मोटर से पानी निकासी नहीं हो पाई।
रेसकोर्स में फुंका ट्रांसफार्मर
तूफान की वजह से रेसकोर्स चंदर नगर में ट्रांसफार्मर फुंक गया, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप रही। ट्रांसफार्मर के फॉल्ट को ठीक करने ऊर्जा निगम की टीम पहुंची, लेकिन बारिश की वजह से टीम काम नहीं कर पाई। किसी तरह टैंपरेरी व्यवस्था करके क्षेत्र की आपूर्ति बहाल की गई। फ्राइडे को ट्रांसफार्मर का फाल्ट ठीक कर विधिवत आपूर्ति सुचारू की गई।
आंधी-तूफान की वजह से कई जगहों पर बिजली की लाइनों में फॉल्ट आ गया था। सूचना मिलते ही रात्रि को ही फाल्ट ठीक कराए गए। कुछ जगहों पर बारिश की वजह से व्यवधान हुआ। दोपहर तक शहर के सभी प्रभावित इलाकों की बिजली व्यवस्था सुचारू कर दी गई है।
राहुल जैन, अधीक्षण अभियंता, ऊर्जा निगम, देहरादून
DEHRADUN@inex.co.in