- सेकंड शिफ्ट के कार्य का किया बहिष्कार किया
-मार पिटाई की घटना के विरोध में ड्राइवर कंडक्टर ने किया विरोध
देहरादून, 13 जून (ब्यूरो) बता दें कि प्रशासन की ओर से दून में अलग-अलग रूटों पर करीब 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होता हैं। रोजाना सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक अलग-अलग रूटों पर इन बसों का संचालन होता है। ये बसें एक दिन दो शिफ्ट में बसों का संचालन करती है। इसके तहत एक शिफ्ट में कई रूट्स पर एक बस करीब 3 -4 चक्कर लगाती है। दो शिफ्ट में सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बसों का संचालन होता है। जबकि, चार्जिंग के लिए एक घंटे के अंतराल के बाद 2 बजे से रात 10 बजे तक रूट्स में बसों का संचालन होता हैं। मंगलवार को हंगामे के बाद दूसरी शिफ्ट का संचालन नहीं हो सका।
ये है रूट्स
आईएसबीटी से सहस्त्रधारा
आईएसबीटी से राजपुर
आईएसबीटी से एयरपोर्ट
आईएसबीटी से रायपुर रोड
आईएसबीटी से मालदेवता
आईएसबीटी से लाघा रोड
लाघा रोड से रायपुर रोड
ये है मामला।
बता दे कि सिटी में इन दिनों इलेक्ट्रिक बस पब्लिक के लिए पंसदीदा सफर है। लेकिन कुछ रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करना मुश्किल हो रहा है। इन रूट्स पर इलेक्ट्रिक ब संचालकों के साथ मारपीट का मामला सामने आ रहे हैं। जिसमें रायपुर रूट, सहस्त्रधारा रूट, राजपुर रोड रूट पर अक्सर इलेक्ट्रिक बस संचालकों के साथ मारपीट हो रही है। सहस्त्रधारा में तो बसों की पार्किग को लेकर कई बार पहले से संचालित ट्रांसपोर्ट्स की ओर से मारपीट के मामले सामने आए है। ऐसा ही मामला बीते सोमवार को सहस्त्रधारा रूट पर बुलेट चालक ने जब ओवरटेक करने के बाद हुआ। बुलेट में सवार युवकों ने ड्राइवर कंडक्टर के साथ मारपीटाई कर दी। जिस पर सहयोगी कडक्टर ने रोकना चाहा। इस दौरान एक रॉड एक युवक को जा लगी। जिसके बाद युवको ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी। जिसके बाद पटेलनगर पुलिस इन्हें पकड़कर ले गई। जिससे गुस्साये ड्राइवर कड़क्टर ने मंगलवार को दूसरी शिफ्ट का कार्य बहिष्कार कर दिया। उन्होंने विरोध जताया कि इस तरह से मारपिटाई की घटनाओं से इनका मनोबल गिरता हैं।
ये भी हो चुकी है घटना
-रायपुर मार्ग पर मई माह ड्राइवर के साथ मारपीटाई का मामला सामने आया था।
-सहस्त्रधारा रोड में अप्रैल माह में ड्राइवर कंडक्टर के साथ मारपिटाई का मामला सामने आया था।
- सहस्त्रधारा पार्किंग में होता है हंगामा।
- राजपुर रोड में सांईमंदिर के पास शराबी ने हाथापाई की।
वर्जन -
मै सिटी से बाहर हूं, लेकिन इस बात की जानकारी मिली है कि बीती रात को बस के ड्राइवर कंडक्टर के साथ मारपीटाई हुई है। हालांकि मामले का सुलझा लिया गया है। जिसके बाद बुधवार से संचालन रेगुलर हो सकेगा।
प्रेरणा ध्यानी, जनसंपर्क अधिकारी, स्मार्ट सिटी