-एक से दूसरे में तेजी से फैलता है इसका संक्रमण
-दून हॉस्पिटल में एहतियात के साथ सर्जरी शुरू

देहरादून, 31 जुलाई (ब्यूरो)। दून हॉस्पिटल के आई ओपीडी के डॉक्टर्स के अनुसार सर्जरी केसेज का बैकअप न बढ़े, इसके लिए पेशेंट की सर्जरी शुरू की जा रही है। कई पेशेंट की सर्जरी फिलहाल टाली गई है। डॉक्टर्स पहले पड़ताल कर रहे हैैं कि जिस परिवार में किसी भी मेंबर को आई फ्लू तो नहीं, अगर परिवार में किसी भी मेंबर को आई फ्लू है तो सर्जरी फिलहाल नहीं की जाएगी।

फ्लू को लेकर डॉक्टरर्स कर रहे अवेयर
इन दिनों फ्लू के पेशेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनमें सबसे ज्यादा सरकारी हॉस्पिटल में हैं। दून हॉस्पिटल में जिन पेशेंट्स की रिपोर्ट ली जा रही है, उनके सैंपल्स में अधिकतर फ्लू पॉजिटिव आ रहा है। डॉक्टर्स के अनुसार इस बार तेजी से जो वायरस फैल रहा है उसका नाम ईकेसी है, जो बहुत तेजी से फैलता है। जिसे देखते हुए सावधानी बरती जा रही है।

परिवार में सबको फैल रहा संक्रमण
दून हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के अनुसार फ्लू की परेशानी एक परिवार में एक साथ कई लोगों को फैल रही है। अगर ये परिवार के एक भी मेम्बर को इंफेक्टेड कर रही है तो उसके बाद ये सभी को इंफेक्टेड कर रही है। जिससे परिवार में बच्चों को भी इंफेक्शन का खतरा हो रहा है।

-----------------
फिलहाल ओटी खोली जा रही है। हांलाकि सावधानी के लिए किसी भी पेशेंट के परिवार में अगर आई फ्लू की शिकायत हो रही है, तो उसकी किसी भी हालत में सर्जरी नहीं की जा रही। ऐसे में उन पेशेंट को घबराने की जरूरत नहीं है जिनके घर में कोई भी फ्लू का पेशेंट नहीं है। उनकी सर्जरी हो जाएगी। ये अन्य पेशेंट में संक्रमण न फैले इसलिए किया जा रहा है।
डॉ। सुशील ओझा, असिस्टेंड प्रोफेसर आई, दून हॉस्पिटल


मनोचिकित्सक के पास पहुंच रहीं शिकायतें
इन दिनों देहरादून में आई फ्लू व डेंगू का संक्रमण काफी फैल रहा है। इसको लेकर छात्र व अभिभावक डरे हुए हैं। ऐसे में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में कतरा रहे हैं। इसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा है। बच्चों का घर आकर पढ़ार्ई न करना, चिडचिड़ापन व किसी के साथ न बोलने की चिंता अभिभावकों को सता रही है। इस पर अभिभावक मनोचिकित्सक को फोन कर परामर्श ले रहे हैं। मनोचिकित्सक के पास इन दिनों हर दिन आठ से 10 शिकायतें पहुंच रही हैं। वहीं दून सहित अन्य अस्पतालों में भी इस तरह के मरीजो ंकी संख्या में इजाफा हो रहा है।