देहरादून,

मंडे से वर्चुअल क्लासेज के माध्यम से स्टेट के स्टूडेंट्स को जेईई और नीट एग्जाम के लिए कोचिंग क्लासेज शुरू हो गई। चमोली में राजकीय इंटर कॉलेज अलकापुरी गोपेश्वर से शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्टेट के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों में आईसीटी वर्चुअल क्लासेज के माध्यम से लाइव संवाद द्वारा स्टूडेंट्स को जेईई और नीट के एग्जाम के प्रिपरेशन की ट्रेनिंग सुविधा का उद्घाटन हुआ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्टेट में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत आईसीटी वर्चुअल क्लासेज के माध्यम से समान और प्रतिभा को निखरने का अवसर प्रदान होगा। वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से स्टूडेंट्स को करियर और गाइडेंस भी दिया जाएगा। जो उनके भविष्य के लिए लाभदायक होगा। स्कूली शिक्षा में वर्चुअल क्लासरूम प्रोजेक्ट शुरू करने वाला उत्तराखंड पहला स्टेट है। साथ ही जेईई और नीट के एग्जाम के प्रिपरेशन की ट्रेनिंग सुविधा का उद्घाटन विंटर वेकेशन्स में किया जा रहा है।