देहरादून ब्यूरो। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी दून में 30 बसों का संचालन किया जाना है। इसकी शुरुआत 21 जनवरी 2021 से हुई। शुरुआत में पांच बसें दून पहुंची। उसके बाद अगली खेप में पांच और बसें दून पहुंची। ये बसें दो रूट पर आईएसबीटी से रायपुर और रायपुर से सेलाकुई के लिए संचालित हो रही हैं। अब तीसरी रूट के लिए इलेक्ट्रिक बसें दून पहुंच रही हैं। लेकिन, तीसरे फेज में इन बसों का खासा इंतजार करना पड़ा। यहां तक कि स्मार्ट सिटी प्रशासन को कई बार इसके लिए ई-बस सप्लाई करने वाली कंपनी की जमकर क्लास भी लेनी पड़ी। फिलहाल, स्मार्ट सिटी के एजीएम इलेक्ट्रिकल आशीष सक्सेना के अनुसार हैदराबाद से इलेक्ट्रिक बसें रवाना कर दी गई हैं। जिनके वेडनसडे व थर्सडे तक दून पहुंचने के आसार हैं। जिसके बाद इन बसों को आईएसबीटी-एयरपोर्ट रूट पर संचालित किए जाने की तैयारी है। बताया कि इस रूट पर लंबे समय से बसों की डिमांड चली आ रही है।

30 बसों का होना है संचालन
-ई-बसों का उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना।
-प्रदूषण पर नियंत्रण पाना।
-संचालन सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक।
-ये बस एक बार चार्ज करने पर 150 से 180 किमी तक चलेगी।

बसों में उपलब्ध सुविधाएं
-एससी
-जीपीएस लैस
-हर बस में सीसीटीवी कैमरे
-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
-आईटीएस डिसप्ले वैरियेबल मैसेज डिसप्ले।
-यूएसबी पोर्ट प्रत्येक सीट पर।
-इमरजेंसी बटन।
-ग्रैब हैंडल्स फायर सिस्टम।
-हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग।
-हर इलेक्ट्रिक बस में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम।
-ट्रांसपोर्ट नगर में चार्जिंग स्टेशन।

ई-बस का किराया
फस्र्ट 4 किमी--10
4 से 7 किमी - 15
7 से 10 किमी - 20
10 से 13 किमी---25
13 से 17 किमी - 30
17 से 21 किमी - 35
21 से 25 किमी - 40
25 से 30 किमी - 45
30 से 35 किमी - 50
35 किमी से अधिक - 55