- 150 मेंं से 74 डस्टबिन हटाए गए सिटी से
- डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पर रहेगा जोर
देहरादून, 9 मई (ब्यूरो)।
दून अब जल्द ही डस्टबिन फ्री सिटी बन जाएगा। नगर निगम की मानें तो शहर को स्वच्छ बनाने के लिए व स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अच्छी रैंक हासिल करने के लिए सड़कों के पास पड़े कूड़ेदानों का निपटारा करना जरूरी है। सिटी के तमाम एरियाज में लगे डस्टबिन को हटाने का काम भी शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत दून को एक माह में डस्टबिन फ्री सिटी बनाया जा सकेगा। वहीं, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए भी गाडिय़ों व रिक्शों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
सड़क किनारे फेंक देते हैं कूड़ा
जो स्वच्छता रैकिंग में भी बाधा का काम करती हैं, ऐसे में घरों से डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन होने से गाड़ी घर से कूड़ा उठाकर सीधा डंपिंग जोन में लेकर जाएगी। जिससे कूड़े का निस्तारण सही तरीके से हो सके।
इस कारण हटेंगे डस्टबिन
-डोर-टू -डोर सर्विस को बढ़ावा देना
-डस्टबिन के कारण सड़कों पर लगता है जाम
-हादसों का कारण बन रहे सड़कों पर रखे डस्टबिन
-सड़क पर बिखर जाता है कूड़ा
इतने कूड़ेदान सड़क पर
-150 छोटे बड़े डस्टबिन्स
- 74 हटाए गए सड़कों से
- 76 हटाए जाने बाकी
ये किया जा रहा सुधार
-डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए बढ़ाए जा रहे वाहन
- 150 कूड़ा कलेक्शन वाहन, 180 से ज्यादा रिक्शा
- तीन कंपनी की गाड़ी उठा रहीं घर घर से कूड़ा
- सनराइज, इकोन व वॉटरग्रेस कंपनी को जिम्मेदारी
ये देना होगा चार्ज
-70 डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के।
-एक हजार से 20 हजार रुपए कॉमर्शियल चार्ज
यहां से उठाए गए डस्टबिन
सिल्वर सिटी
आनंदम
ईसी रोड
कैनाल रोड
गंगोत्री विहार
माता मंदिर रोड
लक्ष्मी रोड
चिन्हित किए गए डस्टबिन फ्री जगह
सिटी के मुख्य मार्गो पर कुछ जगह को चिन्हित करके उन्हें डस्टबिन फ्री किया जा चुका है। नगर निगम को गार्बेज फ्री व डस्टबिन फ्री सिटी बनाने के लिए प्रयास कर रहा है। हालांकि नगर निगम का दावा है कि मॉनसून में लोगों को दिक्कत ना हो। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कलेक्शन को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है ताकि लोग अपने वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार बने।
रखी जाएगी निगरानी
कूड़ेदान हटाए जाने के बाद डस्टबिन को हटाए जाने वाली जगह पर निगरानी रखी जाएगी। जिससे वहां कोई दोबारा कुड़ा ना फेंक जाए। साथ ही दुकानों, शॉपिंग कॉम्पलेक्स संचालकों को भी सख्त निर्देश दिए गए। कि, कूड़ा गाड़ी में ही कूड़ा डाला जाए व अगर उनके आसपास गंदगी या कूड़ा नजर आता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
--------------
सिटी को डस्टबिन फ्री जोन बनाने का अभियान तेज कर दिया गया है। जिससे जगह-जगह इकट्ठा होने वाले कूड़े का निस्तारण हो सके। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में दून की रैकिंग बढ़े इसके लिए भी ये प्रयास किए जा रहे हैं।
डॉ अविनाश खन्ना , मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी