देहरादून, (ब्यूरो): ओमनीजेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से बाइकथॉन -2024 का दून में 29 सितंबर को आयोजन किया जाएगा। हर उम्र के लोगों में बाइकथॉन में भाग लेने को लेकर क्रेज है। हर कोई बाइकथॉन का हिस्सा बनने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैैं। साइकिल प्रेमियों का उत्साह और भी ज्यादा है। कई साइकिलिस्ट्स ने अपने रजिस्ट्रेशन भी कर लिए हैं। जबकि, कई रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। युवाओं को फन और फिटनेस के इस इवेंट का लंबे समय से इंतजार था, जो अब पूरा होने जा रहा है।
रजिस्टे्रशन फीस और किट
बाइकथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपये रखी गई हैं। रजिस्टे्रशन के दौरान पार्टिसिपेंट्स व बाइकथॉन का हिस्सा बनने वालों को एक किट दी जाएगी, जिसमें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन की टी-शर्ट और कैप शामिल होगी। इसी को पहनकर सभी को बाइकथॉन साइकिल रैली में पार्टिसिपेट करना होगा। लकी ड्रॉ विनर्स को साइकिल गिफ्ट दी जाएगी।
रंगारंग कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति
बाइकथॉन की शुरुआत 29 सितंबर को पुलिस लाइन से होगी। इसमें हर उम्र के लोगों का कारवां शहर वासियों को फिटनेस और साइकिल चलाने का संदेश देते हुए शहर की सड़कों से गुजरेगा। इसके बाद ये कारवां पुलिस लाइन लौटेगा। यहां इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
डांस एकेडमी करेगा ग्रुप डांस
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित होने वाले बाइकथॉन-2024 में कई स्टेज परफॉर्मेंस शामिल हैैं। इस दौरान पुलिस लाइन में फ्लाइंड फेदर्स डांस एकेडमी की ओर से ग्रुप डांस का आयोजन किया जाएगा।
साइकिल ट्रैक बनाए जाएं
दून के साइकिलिस्ट महेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दून साइकिलिंग ट्रैक नहीं बने हैैं। सरकारें भी इस ओर अपनी निष्क्रियता दिखा रही है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में साइकिल ट्रैक को महत्व दिया जाना चाहिए था। इससे साइकिल चलाने वालों का मनोबल बढ़ेगा और ज्यादा लोग साइकिल की सवारी करेंगे। साइकिल इंडस्ट्रीज को भी इससे बूम मिलेगा।
मैं 1965 से लगातार साइकिल चला रहा हंू। रोज लगभग 10-15 किलोमीटर साइकिल चलाता हूं। इससे मेरा शुगर भी कंट्रोल रहता है, फेफड़ों को भी मजबूती मिलती है। पूरे दिन शरीर चुस्त रहता है। शरीर के लिए यह कंप्लीट एक्सरसाइज है।
कैप्टन महेन्द्र सिंह बिष्ट, साइकिलिस्ट
साइकिलिंग से जहां पूरी तरह का व्यायाम मिलता है, वहीं दूसरी तरफ यह शरीर को फिट रखने का सबसे अच्छा साधन है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को इस आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। :-
सविता, साइकिलिस्टdehradun@inext.co.in