- करीब 7 किमी रोड के चौड़ीकरण का एस्टीमेट तैयार, 1.&2 करोड़ से शिफ्ट होंगे बिजली पोल
- ट्रैफिक दबाव बढने से एक्सीडेंट जोन बना दुधली क्षेत्र, रोड जाम के बाद जागे विभाग
देहरादून, (ब्यूरो): एस्टीमेट स्वीकृत होते ही काम शुरू हो जाएगा। दुधली रोड का ब्लैक टॉप महज & मीटर चौड़ा है, जिस पर दो छोटे वाहन बमुश्किल क्रास हो पाते हैं। देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर ल'छीवाला में टोल प्लाजा खुलने के बाद टैक्स बचाने के चक्कर में लोग आवाजाही के लिए दुधली मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे इस संकरी सड़क पर रोजाना एक्सीडेंट हो रहे हैं। कई लोग जान भी गंवा चुके हैं। इससे क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश है। पब्लिक लगातार रोड के चौड़ीकरण की मांग कर रही थी।
डबल लेन बनेगी रोड
मोथरोवाला से नांगल ज्वालापुर तक रोड कुछ सही है, लेकिन नांगल ज्वालापुर के बाद डोईवाला तक करीब 7 किमी। सिंगल रोड की चौड़ाई महज 10 फुट है। एक्सीडेंट के चलते खतरनाक बनी इस सिंगल लेन रोड को डबल लेन करने की कवायद तेज हो गई है। गत मंडे को ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर दो घंटे तक रोड जाम रखी, जिसके बाद विभागों की नींद खुली और सड़क चौड़ीकरण के लिए तेजी से काम करना शुरू कर दिया।
1.&2 करोड़ से शिफ्ट होंगे पोल
अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम डोईवाला का कहना है कि इस रोड पर बिजली पोल शिफ्टि होने हैं, जिन पर 1.&2 करोड़ का खर्चा आएगा। पीडब्ल्यूडी ने 92 लाख रुपये जमा करा दिए हैं। 40 लाख अवशेष हैं। अगले सप्ताह तक पोल शिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
300 गुना बढ़ गया ट्रैफिक
सोशल एक्टिविस्ट उमेद बोरा का कहना है कि डोईवाला से नागल ज्वालापुर तक मार्ग सिंगल लेन है। ल'छीवाला टोल टैक्स बचाने के चक्कर में इस सिंगल लेन रोड पर ट्रैफिक दबाव &00 गुना बढ़ गया है, जिससे आए दिन इस रोड पर एक्सीडेंट हो रहे हैं। लोकल ही नहीं दूसरे राज्यों की कमर्शियल गाडिय़ां भी टोल बचाने के चक्कर में इस रूट से आवाजाही कर रहे हैं। इस रूट पर दिन-रात ट्रैफिक चल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भारी वाहनों का प्रवेश हो वर्जित
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही से जाम लग रहा है। बड़े-बड़े ट्रक और डंफर इलीगल तरीके से इस रोड पर आवाजाही कर रहे हैं। लगातार शिकायत के करने के बाद भी पुलिस-प्रशासन कोई ध्यान दे रहा है। मार्ग चौड़ीकरण तक इस रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने की भी मांग की जा रही है।
दुधली मार्ग के करीब 7 किमी पेच को डबल लेन किया जाना है। रोड चौड़ीकरण पर करीब 8 करोड़ खर्च होंगे। रोड बाइंडिंग में बिजली पोल आड़े आ रहे हैं। ऊर्जा निगम को पोल हटाने के लिए भुगतान कर लिया गया है। एक सप्ताह में सड़क चौड़ीकरण की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।
धीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता, अस्थाई खंड, पीडब्ल्यूडी, ऋषिकेश