देहरादून,ब्यूरो: पिछले दिनों हुए सड़क हादसे के बाद पुलिस आजकल फुलऑन एक्शन मोड में है। रात को ड्रंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई की जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों को नहीं बख्शा जा रहा है। ऐसे ही गलत नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई जारी है। कुल मिलाकर पुलिस पिकेट, बूथ, चौक-चौराहों पर मुस्तैद नजर आ रही है। इसका असर भी दिख रहा है। कार्रवाई जारी है और ताबड़तोड़ चालान भी हो रहे हैं।

गलत नंबर प्लेट पर भी कार्रवाई

पुलिस ने दोषपूर्ण, अपूर्ण व गलत नंबर प्लेट के साथ चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। इस दौरान 250 से अधिक वाहनों के चालान किए गए और 60 वाहनों को किया सीज किया गया। एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्रों में इसको लेकर विशेष अभियान चलाया। पुलिस के मुताबिक ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब नहीं

सार्वजनिक स्थानों पर शराब के सेवन करने पर रायपुर थाना पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 18 वाहनों को सीज किया। बदले में आरोपियों से 4750 रुपये का भी जुर्माना वसूला।

हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं

थाना कैंट पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। बताया गया है कि इन आरोपियों का एक वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद एसएसपी दून अजय सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कैंट पुलिस ने इसके एवज में 4 आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की। बताया गया कि कुछ युवकों द्वारा गुच्चूपानी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर मारपीट कर हुड़दंग किया जा रहा था। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। गिरफ्तार होने वालों में प्रियांशु व यश राणा करनाल हरियाणा, कुणाल मुजफ्फरनगर व सम्राट सहारनपुर यूपी निवासी शामिल रहे।

एल्कोमीटर के साथ चेकिंग भी जारी

एसएसपी के निर्देश पर शहरभर में पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों व हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शनिवार देर रात शहर के कई इलाकों में थाना क्षेत्रों की पुलिस अधिकारियों के साथ सड़क पर नजर आई। बताया जा रहा है कि 11 नवंबर की रात को हुए भयंकर हादसे के बाद पुलिस ने ये चेकिंग अभियान जारी रखा हुआ है।

dehradun@inext.co.in