देहरादून (ब्यूरो)। थाना पटेलनगर पुलिस ने एक 61 वर्षीय बुजुग को गिरफ्तार कर उसके पास से नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 1040 टैबलेट बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार फ्राइडे सुबह शिमला बाईपास स्थित गणेशपुर पुल के पास से पुलिस टीम ने रतनपुर नयागांव निवासी 61 वर्षीय नत्थूराम को गिरफ्तार किया। उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयों की 1060 टैबलेट बरामद की गई। इसमें 1040 टैबलेट एक ब्रांड की और 20 दूसरे ब्रांड की थी।
छुटमलपुर कनेक्शन
नशीली दवाइयों की इस खेप के मामले में भी छुटमलपुर कनेक्शन सामने आया है। पूछताछ में नत्थूराम ने बताया कि वह छुटमलपुर से नशीली दवाईयां बेचने के लिए लाया है। छुटमलपुर में ये टेबलेट काफी कम कीमत पर मिल जाती हैं। वह अलग-अलग लोगों को ज्यादा कीमत पर टेबलेट बेचता हैं।
50 ग्राम स्मैक के साथ दो दबोचे
थाना रायवाला पुलिस ने 50-50 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई। थाना रायवाला पुलिस ने छिद्दरवाला चेक पोस्ट पास चेकिंग के दौरान देखा कि पुलिस चेकिंग को देख एक स्विफ्ट डिजायर कार वापस मुड़ने लगी। पुलिस कर्मियों ने पीछा करके कार को रोक लिया। कार में बैठे दो लोगों ने अपने नाम आलोक, गुज्जर प्लाट, ऋषिकेश उम्र 20 वर्ष और मो। हसन, निवासी बिथरी चैनपुर, जिला बरेली उप्र उम्र 42 वर्ष बताये। तलाशी के दौरान उन्होंने अपने जेब से निकालकर प्लास्टिक पन्नी में रखा भूरा पाउडर फेंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। आलोक के 20.40 ग्राम स्मैक और मो। हसन के 30.10 ग्राम स्मैक मिली।
बरेली से लाये थे स्मैक
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक बरेली में कुतुबखाने क्षेत्र से इरशाद नाम के व्यक्ति से लेकर आये हैं। इरशाद रोडवेज बस अड्डा बरेली में उन्हें मिलता है। उन्होंने बताया कि वे देहरादून में कॉलेज के स्टूडेंट्स को अच्छी कीमत पर स्मैक बेचते हैं।