देहरादून(ब्यूरो)। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार एसटीएफ लगातार नशे के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है। बाहर से देहरादून और उत्तराखंड की दूसरी जगहों पर ड्रग्स सप्लाई करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। ड्रग्स तस्करों की छानबीन के दौरान कई ऐसे नाम सामने आये हैं, जिन पर एसटीएफ नजर रखे हुए है।

हरिद्वार में दबोचा
एसएसपी के अनुसार एसटीएफ को खबर मिली थी कि बरेली का एक तस्कर भारी मात्रा में हेरोइन लेकर देहरादून और हरिद्वार में सप्लाई करने जा रहा है। सूचना मिलते ही एसटीएफ ने बरेली से हरिद्वार की ओर आने वाले रास्ते पर नजर रखनी शुरू कर दी। बीते रोज हरिद्वार के चंडीपुल पर एसटीएफ यूपी 85 बीएन 3402 मारुति कार को रोका। कार में फतेहगंज पश्चिमी बरेली निवासी बबलू मौर्य सवार था। चेकिंग कर उसके पास से 102 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बाजार में इसकी कीमत से 5 से 7 लाख रुपये के बीच आंकी गई है।

देहरादून में होनी थी सप्लाई
एसटीएफ के एसएसपी के अनुसार बबलू मौर्य को इस बड़ी खेप के ऑर्डर देहरादून और हरिद्वार से मिले थे। उसे दोनों शहरों में न्यू ईयर से पहले नशे ही यह खेप सप्लाई करनी थी। हरिद्वार पहंुचने से पहले ही उसे दबोच लिया गया।

जल्द बड़ा खुलासा
एसटीएफ लगातार बबलू मौर्य से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई और नाम भी सामने आये हैं। एसटीएफ का कहना है कि बबलू मौर्य से मिली जानकारी के आधार पर कई ड्रग तस्कर पर नजर रखी जा रही है और जल्दी ही बड़ा खुलासा किये जाने की उम्मीद है।

इस साल 1800 मामले
राज्य स्थापना के बाद से उत्तराखंड में एनडीपीएस एक्ट में करीब 6 हजार मामले दर्ज किये गये थे, जबकि 2021 में करीब 18 सौ केस दर्ज किये जा चुके हैं। एसटीएफ नये साल में नशे के खिलाफ युद्ध के लिए नई रणनीति तैयार की है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार इस नीति के खिलाफ यह लड़ाई और प्रभावी तरीके से लड़ी जाएगी। अब पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत बार-बार गिरफ्तार किये जाने वाले तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे लोगों की भी नकेल कसी जाएगी, जो छिपकर नशे की खेती अथवा तस्करी करते हैं, लेकिन पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते।

स्मैक बरेली से चरस नेपाल से
दून में स्मैक और हेरोइन की सप्लाई बरेली से हो रही है, जबकि चरस का बड़ा हिस्सा नेपाल से यूपी के बहराइच होकर दून पहुंच रहा है। मंडे को एसटीएफ ने 4 किलो चरस के साथ एक नेपाल नागरिक को गिरफ्तार किया था। वह हरिद्वार के रास्ते चरस की खेप देहरादून पहुंचाने का प्रयास कर रहा था। एसटीएफ ने उसे रानीपोखरी में गिरफ्तार कर लिया।