देहरादून (ब्यूरो)। थाना ऋषिकेश पुलिस के अनुसार नशे की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्मैक बेचने के लिए ले जा रहा है। पुलिस ने चंद्रभागा के पास चैकिंग शुरू कर दी। इस दौरान बताये गये हुलिये वाला व्यक्ति वहां पहुंचा। पुलिस ने उसे रोककर चेक किया तो उसके पास से कुल 10.82 ग्राम अवैध स्मैक और स्मैक बेचकर कमाए गए 12100 रुपये मिले। आरोपी की पहचान मार्कंडेय जयसवाल, पुत्र उमेश जयसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋ षिकेश के रूप में हुई।

हरिद्वार से लाता है स्मैक
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरिद्वार में बादशाह नाम के व्यक्ति से स्मैक लेकर आता है। उससे सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर मुख्य रूप से ऋ षिकेश के कैंपिंग राफ्टिंग एरिया और अन्य जगहों पर छोटी-छोटी बिट बनाकर ऊंचे दामों पर बेच देता है। इससे उसे अच्छा खासा मुनाफा होता है।

आरोपी के खिलाफ दर्ज केस
- धारा-60 आबकारी अधिनियम चालानी कार्रवाई, थाना ऋषिकेश
- धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी कार्रवाई थाना कोतवाली ऋषिकेश।
- धारा-25/4 आर्म एक्ट चालानी कार्रवाई थाना ऋषिकेश।
- धारा- 398, 401 आईपीसी चालानी कार्रवाई थाना ऋषिकेश।
- धारा-4/25 आम्र्स एक्ट चालानी कार्रवाई थाना ऋषिकेश।
- धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट चालानी कार्रवाई थाना ऋषिकेश।
- धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी कार्रवाई थाना ऋषिकेश।
- धारा- 60 आबकारी अधिनियम चालानी कार्रवाई थाना ऋषिकेश।
- धारा- 60 आबकारी अधिनियम चालानी कार्रवाई, थाना ऋषिकेश
- धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम चालानी कार्रवाई, थाना ऋषिकेश

अन्य थानों में भी केस
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना रायवाला, रानीपोखरी और मुनिकीरेती टिहरी में भी आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं जिनके बारे में जानकारी ली जा रही है।

3 पेटी शराब पकड़ी
थाना नगर कोतवाली पुलिस ने 3 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वाहन चेैकिंग के दौरान बंगाल कलेक्शन कांवली रोड नितिन उर्फ नीशू पुत्र अवतार सिंह निवासी 238 पार्क रोड गांधीग्राम मारुति 800 कार में 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।