देहरादून, (ब्यूरो): नशा तस्करी दून के लिए अभिशाप बन चुका है। पुलिस और एसटीएफ के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब दून में नशा पकड़ में न आता हो और नशे के कारोबार में शामिल आरोपी गिरफ्तार न होते हों। फ्राइडे को भी एसटीएफ ने एक तस्कर को नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से दबोचा, जिसके कब्जे से 78 लाख की 263 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बताया गया है कि आरोपी बरेली से स्मैक लाकर दून तक सप्लाई करता था, जहां उसके निशाने पर कई एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस थे।

नेहरू कॉलोनी से दबोचा
सीएम के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों पर पुलिस के साथ एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक फ्राइडे को एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान जोगीवाला बैरियर हरिद्वार रोड के पास से एक शख्स से स्मैक बरामद की। आरोपी का नाम शाहिद मलिक पुत्र असलम मलिक निवासी अलवलावलपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर यूपी है। जबकि, उसका हाल का पता शकुंतला एन्क्लेव थाना पटेलनगर है। आरोपी से पुलिस ने 263 ग्राम स्मैक, जिसकी कीमत 78 लाख बताई है, बरामद की है।

बरेली से दून लाता था ड्रग्स
एसएसपी एसटीएफ के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बरामद की गई स्मैक को वह बरेली यूपी से लेकर आया है। इससे पहले भी कई बार वह दून स्मैक समेत अन्य ड्रग्स की सप्लाई करते आया है। उसने ये भी बताया कि सहारनपुर से आकर दून में किराए के मकान पर रहकर दून में अपने एजेंटों के जरिए आस-पास के स्टूडेंटस को सेल करता था। आरोपी से पूछताछ में एसटीएफ को कई अन्य ड्रग्स तस्करों व पैडलरों के बार में जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि एसटीएफ अब इन पर नकेल कसने की तैयारी भी कर रही है।

एसटीएफ की अपील
एसएसपी एसटीएफ ने आम लोगों से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन या फिर एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए 0135-2656202, 9412029536 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

दून के ड्रग्स सेंसेटिव एरिया
-बिंदाल पुल के नीेचे
-प्रेमनगर
-रायपुर
-डोईवाला
-दीपनगर
-दून हॉस्टिपल एरिया
-राजपुर रोड
-नेहरू कॉलोनी
-डोईवाला।
-रायपुर मद्रासी कॉलोनी

एसटीएफ की 2023 में कार्रवाई
-कुल केस---1334
-पकड़े गए आरोपी--1709
-भारतीय आरोपी--1699
-विदेशी आरोपी--10
-महिला आरोपी--75

एसटीएफ ने इस वर्ष अब तक की कार्रवाई
-41 नशा तस्करों को दबोचा।
-14.15 करोड़ की स्मैक बरामद।
-39.61 लाख की चरस भी बरामद
-10 लाख का गांजा पकड़ा।
-15 लाख डोडा पोस्त भी किया बरामद।
-5. 32 लाख की अफीम पकड़ी।
-4.50 लाख की एमडी की बरामदगी।
-15 करोड़ का कुल ड्रग्स बरामद किया।

इन की ज्यादा खपत
-चरस
-स्मैक
-अफीम
-गांजा
-भांग
-डोडा पोस्त
-नशीली गोली
-नशीले इंजेक्शन
-नशीले कैप्सूल
-हेरोईन
-ड्रग पेपर व एलएसडी
-ब्राउन सुगर
-कोकीन

dehradun@inext.co.in