- चंद्रबनी की करीब 25 हजार आबादी जुड़ेगी मेहूंवाला पेयजल योजना से
- वन मंत्री ने लिया संज्ञान, वन विभाग को दिए जल्द एनओसी के निर्देश

देहरादून (ब्यूरो): पब्लिक की मांग को देखते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वन विभाग को जनहित के कार्य के लिए जल्द से जल्द वाइल्ड लाइफ एरिया से पेयजल लाइन ले जाने के लिए पेयजल निगम के प्रस्ताव पर एनओसी जारी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को शीघ्र योजना से पानी की आपूर्ति हो सके। वन मंत्री के हस्तक्षेप के बाद क्षेत्र में जल्द पाइप लाइन बिछाने की उम्मीद जग गई है। यह मामला लंबे समय से पत्राचार में उलझा हुआ था। योजना से क्षेत्र की तकरीबन 25 हजार की आबादी लाभान्वित होगी।

मंत्री से मिले क्षेत्रवासी
पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला के नेतृत्व में आज क्षेत्र के लोग सुबोध उनियाल ने मिले। उन्होंने मंत्री को बताया कि मेहूंवाला कलस्टर पेयजल योजना से क्षेत्र का एक बड़ा एरिया वंचित है। जंगल से पाइपलाइन ले जाने लिए वन विभाग से पेयजल निगम को एनओसी का मामला लंबे समय से पेंडिंग चल रहा है। यदि यह लाइन बिछ जाती है, तो इससे क्षेत्र की करीब 25 हजार आबादी को पर्याप्त पानी मिल जाएगा, जिस पर मंत्री ने दोनों विभागों के अफसरों से बात करके जल्द समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं।

दिए जा रहे कनेक्शन
योजना के तहत अब तक पनी के 22400 मीटर लगाए गए हैं। नार्मल कनेक्शन 7785 रुपये में दिया जा रहा है। जबकि 100 स्क्वायर मीटर एरिया पर पर बने घरों में 125 रुपये और नगर निगम क्षेत्र के बाहर ग्रामीण इलाकों में इसी एरिया में 26 रुपये ं पेयजल कनेक्शन दिया जा रहा है।

16 घंटके मिलेगा पानी
पेयजल निगम वल्र्ड बैंक यूनिट के सहायक अभियंता अनंत भदूला ने बताया कि योजना में पर्याप्त पानी है। योजना से 16 घंटे पानी की आपूर्ति की जाएगी। अब तक 400 किमी। से अधिक पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। कुछ क्षेत्रों में पानी की टेस्टिंग शुरू की गई है।


इस टोल फ्री कंप्लेन नंबर पर कर करें शिकायत दर्ज
18001209935
कंज्यूमर्स मोबाइल नंबर पर भी करा सकते कंप्लेन दर्ज
8630811617

प्राजेक्ट पर एक नजर
150000
लोगों को मिलेगा स्कीम का लाभ
25000
के लगभग है कुल कंज्यूमर्स
22400
घरों में लगाए जा चुक हैं पानी के मीटर
25000
की आबादी होगी चंद्रबनी क्षेत्र की लाभान्वित
400
किमी। से अकिध नई पेयजल लाइन बिछाई गई है क्षेत्र में
163
करोड़ की है पेयजल योजना
90
परसेंट हो चुका योजना का काम
21
ट्यूबवेल और सात ओवरहेड टैंकों का किया गया कंस्ट्रक्शन
100
स्क्वायर फुट पर 26 और 125 रुपये में दिया जा रहा पानी का कनेक्शन

ये एरिया होंगे लाभान्वित
पट्टियों वाला
चोइला
भूतोवाला
घाट
दुर्गा कालोनी
प्रभू कालोनी
द्वारिका पुरी
शांति विहार
धारावाली
गोल मार्केट
ग्रीन एवेन्यू
शिवालिक एनक्लेव
उप वन एनक्लेव

मेहूंवाला कलस्टर पेयजल योजना का काम पट््िटयोंवाला समेत कई इलाकों में शुरू नहीं हो पाया है। इस संबंध में वन मंत्री से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया। मंत्री ने दोनों विभागों को निर्देश देकर समस्या के जल्द जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
सुखबीर सिंह बुटोला

पट्टियोंवाला क्षेत्र की लाइन को दो ट्यूबवेलों से जोड़कर पर्याप्त पानी दिया जा रहा है। नई लाइन बिछने के बाद और सुधार हो जाएगा। जंगल से लाइन बिछाने को वन विभाग से एनओसी का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके लिए एक पार्ट वन विभाग का भुगतान भी किया जा चुका है। एनओसी मिलते ही काम शुरू किया जाएगा।
मुज्जमिल हसन
अधिशासी अभियंता, वल्र्ड बैंक यूनिट, पेयजल निगम, देहरादून
dehradun@inext.co.in