- क्षेत्र में इंटर कनेक्शन का काम कल तक हो जाएगा पूरा

देहरादून, ब्यूरो: इस खबर को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने 7 सितंबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका संज्ञान लेकर जल संस्थान के अधिकारियों ने क्षेत्र मेें पेयजल आपूर्ति बहाली के लिए कार्य शुरू किया। क्षेत्र में तीन बड़े लीकेज बंद किए गए। पानी की लो प्रोशर की लगातार शिकायत के बाद जल संस्थान ने क्षेत्र में इंटर कनेक्शन का कार्य प्रारंभ किया। कल तक इंटर कनेक्शन का काम पूरा होने की उम्मीद है। यह कार्य पूरा होते ही क्षेत्र में पेयजल समस्या लगभग रिमूव होने की भी संभावना है।

लंबे समय से लगा रहे फरियाद
कालिंदी एनक्लेव नागरिक वेलफेयर सोसायटी के लोगों का कहना है कि वह पिछले करीब दो साल से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके लिए वह जल संस्थान के अधिकारियों से फरियाद लगा रहे थे, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। जबकि उन्हें आंदोलन भी करना पड़ा। अब जाकर जल संस्थान ने क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था की सुध ली है,

पानी का लो प्रेशर सबसे बड़ी समस्या
सोसायटी के उपाध्यक्ष हर्षकुमार और सचिव अनन्त आकाश ने कहा कि कालोनी में कई घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। पहली मंजिल में भी पानी बमु़श्किल आ पाता है, दूसरी और तीसरी मंजिल की तो बात ही क्या करनी है, कहा कि पब्लिक अपने खर्चे पर टैंकर मंगाकर किसी तरह प्यास बुझा रही है।

कालिंदी एनक्लेव में तीन बड़े लीकेज ठीक कर दिए गए। अंडरग्राउंड लीकेज को आईडेंटीफाई करने में समय लगा है। क्षेत्र में पेयजल के इंटर कनेक्शन का कार्य कल तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद क्षेत्र में पर्याप्त पानी की आपूर्ति हो सकेगी।
राजेंद्र पाल, अधिशासी अभियंता, उत्तराखंड जल संस्थान, पित्थूवाला