देहरादून, (ब्यूरो): वेडनसडे को परिवहन सचिव ने बताया कि वाहनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए वाहनों में वीएलटी डिवाइस व इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम की स्थापना की गई है। ये भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 1,27,044 चालान व 2740 लाख रुपए का प्रशमन शुल्क वसूला गया। जबकि, वर्ष 2023-24 में माह नवंबर तक कुल 1,42,100 चालान व 2339 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया है। इसके अलावा बस स्टेशनों व वर्कशॉप को मॉडर्न किया गया है। सचिव पेयजल ने ये भी बताया कि पेयजल जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान तक 12.85 लाख परिवारों तक पेयजल कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।
24 स्नान घाट और 26 मोक्षधाम का निर्माण
19123 आंगनबाड़ी व 16439 आंगनबाड़ी केंद्रों में कनेक्शन लगाए गए हैं। नमामि गंगे कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न स्थानों पर 295.85 करोड़ की लागत से 24 स्नान घाट और 26 मोक्षधाम को निर्माण किया गया है। वर्ष 2022-23 में नवीन स्वीकृत एसटीपी एवं आई एंड डी का कार्य माह दिसंबर 2025 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है। गंगा की मुख्य धारा के अलावा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नैनीताल, देहरादून, ऊधमसिंहनगर व पौड़ी में 74.80 एमएलडी क्षमता के 567 करोड़ की लागत से 13 एसटीपी स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें 2 एसटीपी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष 11 एसटीपी का कार्य माह मार्च 2026 तक पूर्ण किया जाना है।
dehradun@inext.co.in