-38 मकान मालिकों के खिलाफ कुल 3. 80 लाख का चालान, जारी रहेगा सत्यापन अभियान
देहरादून, 18 जून (ब्यूरो)। दरअसल, ऑपरेशन मर्यादा मिशन के तहत पुलिस की कार्रवाई जारी है। दून समेत पूरे प्रदेश में अब तक कई चालान किए जा चुके हैं। इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने संडे को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि, 32 आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान कर 8500 रुपए का जुर्माना वसूला। एसएसपी दून के निर्देशानुसार रायपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रिंग रोड, चूना भट्टा इलाकों में शराब के ठेकों के आसपास सार्वजनिक खुले स्थानों पर शराब का सेवन किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसको देखते हुए पुलिस की कई टीमों का गठन कर रवाना किया गया।
ये किए गिरफ्तार
वीरेंद्र सिंह करनपुर, राजेश कुमार गुरुद्वारा रोड करनपुर, नंदकिशोर चूना भट्टा रायपुर रोड अधोइवाला, राजू साहनी चूना भट्टा, राहुल कुमार चूना भट्टा, मोहित कुमार डीएल रोड डालनवाला, रजत कटारिया नालापानी रोड व सौरभ सिंह लोअर नेहरू ग्राम शामिल।
-------------
::बॉक्स::
38 मकान मालिकों के खिलाफ 3.80 लाख का जुर्माना
देहरादून, संडे को पुलिस ने क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में अपना वैरीफिकेशन अभियान भी चलाया। इस दौरान 350 मकानों की चैकिंग की। बदले में 38 मकान मालिकों के खिलाफ 3.80 लाख रुपए का भी जुर्माना किया। क्लेमेंट टाउन पुलिस ने बिना पुलिस सत्यापन के क्षेत्र में रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस का ये अभियान ओगल भट्टा व टर्नर रोड चला। पुलिस टीम द्वारा 350 मकानों व 405 श्रमिकों का सत्यापन किया। जिसमें 38 मकान मालिकों, जिनके द्वारा बिना सत्यापन किये बिना किराएदार रखे गए पाया गया। इनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3.80 लाख रुपए की चालानी कार्रवाई की।
नशे का शौक, दिनदहाड़े छीना महिला का पर्स
देहरादून, कोतवाली डालनवाला क्षेत्र के तहत दिनदहाड़े पर्स छीनने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पुलिस ने पर्स, मोबाइल, और नकदी भी बरामद की है।
कर्जन रोड से आए छपट्टामार, पर्स छीन फुर्र हो गए
पुलिस के अनुसार सीता देवी पत्नी दीपक निवासी वैष्णो विहार थाना रायपुर ने शिकायत की थी कि वह अपनी ननद पूजा के साथ रायपुर घर जा रही थी। इस दौरान जैसे ही कोरोनेशन हास्पिटल से कर्जन रोड पर पहुंची, तो मोटर साईकिल पर सवार दो युवाओं ने दोपहर करीब 3.20 बजे बाइक में पीछे से बैठे युवा ने उनके कंधे से हरे रंग के लेडीज पर्स पर झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया। जिसमें की-पैड मोबाइन, आधार कार्ड व करीब तीन सौ रुपए नगद भी थे। पर्स छीनने के बाद मोटरसाइकिल सवार युवा तेजी से रफ्फूचक्कर हो गए। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि अचानक हुई घटना के कारण वे कुछ भी समझ नहीं पाए। हालांकि, उन्होंने इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
एक आरोपी पहले जा चुका है जेल
बाद में कोतवाली डालनवाला ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आखिरकार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डालनवाला से आरोपी मोहम्मद मिंटू, पुत्र मो। इलियास निवासी जैन प्लॉट के पास वाणी विहार थाना रायपुर व मुशर्रफ पुत्र मो। इकबाल निवासी जैन प्लॉट के पास वाणी विहार थाना रायपुर को मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड व 100 रुपए नगदी के साथ दबोच लिया। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे स्मैक पीने के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए उनके पास पैसा नहीं था। इसलिए उन्हें महिला का पर्स छीनना पड़ा। पुलिस के अनुसार आरोपी मुशर्रफ पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।