देहरादून (ब्यूरो)। क्षेत्र की समस्या इन दिनों इतनी विकराल बनी हुई कि स्थानीय लोग इस मामले को लेकर विभाग को पत्र सौंप चुके हंै। लेकिन, हर बार विभाग की ओर से टालमटोल किए जाने के कारण काम नहीं बन पा रहा। स्थानीय लोगों की मानें तो मानसून से पहले सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिससे कई घरों का सीवर तो गलियों की नालियों में बह रहा है। जिससे यहां के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है।

यहां-यहां हो रही परेशानी
आर्यनगर
डीएल रोड
प्रीतम विहार
अमन विहार
सरस्वती विहार
चमन विहार
शिव शक्ति कॉलोनी
प्रीत विहार
इन्द्रलोक नगर

नालों की नहीं हो रही सफाई
डीएल रोड से सहस्त्रधारा की ओर जाने वाला नालों की सफाई नहीं हो पा रही है। किरसाली चौक से लेकर मंदाकिनी विहार व आईटीपार्क से आने वाला बरसात का पानी भी इन्हीं नालों में आता है। ऐसे में नाला चोक होने के कारण यह पानी घरों में घुस जाता है। ऐसे में बरसात से पहले ही लोगों को जलभराव का डर सताने लगा है।

शहर में बड़े नाले - 36
शहर में नालियां- 244
नाला गैंग में कर्मचारी- 135