- अतिक्रमण हटाने का हुआ विरोध, तो समर्थन में बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे क्षेत्र के लोग
- संयुक्त टीम ने अब तक 4700 लोगों के किए चालान, 56 लाख से अधिक जुर्माना वसूला
देहरादून (ब्यूरो): इस दौरान कुछ लोगों ने दुकानों के आगे रैम्प आदि हटाने का विरोध जताया। इस दौरान व्यापारियों की टीम के साथ बहस भी हुई, लेकिन टीम पीछे नहीं हटी और अतिक्रमण हटाना जारी रखा। उधर, अतिक्रमण पर जेसीबी के गरजने की सूचना लगते ही ऋषि विहार क्षेत्र के लोग अतिक्रमण हटाने के समर्थन में बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए। लोगों का कहना है अतिक्रमण के चलते रोड संकरी हो गई है, जिस कारण यहां पर जाम लग रहा है। सभी लोग रोड से अतिक्रमण हटाने में पक्ष में नारेबाजी करने लगे। दो घंटे की कार्रवाई के बीच टीम ने कई दुकानों के आगे रैम्प आदि तोड़कर रोड से अतिक्रमण हटाया।
पीडब्ल्यूडी बना रहा नाला
यहां पर पीडब्ल्यूडी नाले को पाटकर रोड बना रहा है। नाला के निर्माण आखिरी चरण में है। अब रोड बनाई जानी है। रोड बनाने से पहले अतिक्रमण हटाया जाना है। पीडब्ल्यूडी के कहने के बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। फ्राइडे को पुलिस-प्रशासन के साथ नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की टीम पहुंची ऋषि विहार पहुंची और अतिक्रमण हटाना शुरू किया। इस अवसर स्थानीय लोगों में ऋषि विहार पार्षद प्रतिनिधि सतीश चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता डिंपल कौशिक, सरिता डोभाल, उमा रावत, शबनम तोमर, अमिता तोमर, निशा, सोनिया, शालिनी, पुष्पा बिष्ट आदि शामिल रहे।
सवा लाख का जुर्माना वसूला
संयुक्त टीम ने शहर के पांचों जोन में अभियान चलाकर 140 लोगों के चालान काटे। इसके एवज में टीम ने सवा लाख रुपये का जुर्माना वसूला। प्रशासन की संयुक्त टीम ने चंदर नगर से सहारनपुर चौक, आराघर से दून विश्वविद्यालय, बल्लीवाला से सहारनपुर जंक्शन व कैनाल रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न तरह के अतिक्रमण हटाने के साथ सड़कों तक निकाले गए रैंप व अन्य निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।
संयुक्त टीम ने किए 140 चालान
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फ्राइडे को संयुक्त टीम ने 140 चालान किए। इसमें नगर निगम की टीम ने 58 चालान कर 49 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला। परिवहन विभाग की टीम ने 49 चालान कर 49 हजार रुपये और पुलिस टीम ने 33 चालान कर 16 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। कुल चालानों के एवज में संयुक्त टीम ने सवा लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। शहर में अतिक्रमण अभियान पिछले 17 अप्रैल से जारी है।
वसूला जुर्माना
49800 रुपये वसूल कर नगर निगम की टीम नेे किए 58 चालान
16000 रुपये वसूल कर पुलिस ने किए 32 चालान
49000 रुपये वसूल कर आरटीओ ने किए 49 चालान
45 दिन में वूसले 57 लाख
56.96 करोड़ की संयुक्त टीम ने वसूली
4726 चालान किए संयुक्त टीम ने
1908 चालान नगर निगम ने किए
1592 चालान आरटीओ ने किए
1220 चालान पुलिस टीम ने किए
dehradun@inext.co.in