- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को पिटकुल अंडरग्राउंड लाइन के साथ बना रहा 132 केवी के लेटेस्ट जीआईएस टेक्नॉलाजी पर दो सब स्टेशन
देहरादून (ब्यूरो): इस लाइन के लिए सर्वे का काम शुरू पूरा होने के बाद टेंडर अवार्ड कर दिया गया है। उम्मीद है कि दिसंबर पहले सप्ताह में लाइन निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा रेल लाइन को 132 केवी दो पारेषण सब स्टेशन का भी निर्माण किया जाना है। सब स्टेशन का काम भी इसी माह अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। पिटकुल अधिकारियों का कहना है कि 2023 तक ट्रांसमिशन लाइन के साथ ही सब स्टेशन का निर्माण पूरा किया जाना है। फ्राइडे को रेल विकास निगम की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे से संबंधित ट्रांसमिशन लाइन के कार्यों की पिटकुल अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग हुई।
एमडी बोले, निर्माण कार्य में कोताही पर नपेंगी कंपनियां
पिटकुल मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में एमडी पीसी ध्यानी ने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए 132 केवी डबल सर्किट विद्युत लाइनों का कार्य समय पर पूरा किया जाएगा। ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण मैसर्स टांसग्लोबल कर रहा है। ऋषिकेश, श्रीनगर और सिंवई में ट्रांसमिशन लाइन का काम किया जाना है। उन्होंने बताया कि रेल लाइन को ऋषिकेश और रानीहाटा श्रीनगर में लेटेस्ट जीआईएस टेक्नॉलाजी पर दो सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं, सब स्टेशन का निर्माण जैपडेक कंपनी कर रही है। उन्होंने बताया कि निर्माण कंपनियों को कार्य समय पर पूरा करने के साथ ही लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई को चेताया गया है।
रेल लाइन को 2023 तक होगा पूर्ण विद्युतीकरण
रेल विकास निगम के प्रमुख अधिशासी निदेशक विद्युत डीसी पांडे ने बताया कि 105 किमी। की रेल लाइन का निर्माण कर रहा है। रेलवे को टनल और एस्केप टनल का कार्य समानांतर रूप से किया जा रहा है। इस तरह टनलिंग का कार्य मिलाकर करीब 200 किमी। तक का कार्य रेल विकास निगम कर रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेल लाइन को रेलवे लाइनों को विद्युतीकरण का कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा किया जाना है।
मैसर्स सुहारा को नोटिस जारी
पिटकुल एमडी पीसी ध्यानी ने बताया कि 132 केवी सब स्टेशन सिमली का कार्य मैसर्स सुहारा पावर लाइन को आवटित है। समीक्षा के दौरान कार्य में शिथिलता और लापरवाही पर मैसर्स सुहारा को नोटिस जारी किया गया है। योजना के तहत भूमिगत केबल का निर्माण मैसर्स फिनोलेक्स जे पावर कर रहा है।
ये अधिकारी रहे मौजूद
रेल निगम के ज्वाइंट जीएम सु्रत भट्ट, समन्वय अधिकारी कल्याण सिंह के साथ ही पिटकुल के जीएम वित्त एसके तोमर, जीएम मानव संसाधन अशोक कुमार जुयाल, जीएम विधि एवं कंपनी सचिव प्रवीण टंडन, एसई अनुपम सिंह, एसपी आर्य, पंकज कुमार, नीरज पाठक्, संतोष कुमार, ललित कुमार और राजकुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन कार्य जल्द शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही ऋषिकेश और श्रीनगर में लेटेस्टे जीआईएस टेक्नॉलाजी पर दो सब स्टेशनों का भी इसी माह शुरू किया जाएगा। निर्माण कार्यों को हर हाल में निर्धारित समय पर पर पूरा किया जाएगा। लापरवाही और शिथिलता कंपनियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
पीसी ध्यानी, एमडी, पिटकुल