देहरादून ब्यूरो। देहरादून में जी-20 देशों की दो बैठकें प्रस्तावित हैं। पहली बैठक 25 से 28 मई को और दूसरी बैठक 26 से 28 जून की होनी प्रस्तावित है। राज्य इसका पिछले वर्ष से ही इन बैठकों की तैयारियों में जुटी हुई है। सीएम इस वर्ष के शुरुआत में ही अधिकारियों के साथ बैठक करके जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दे चुके हैं। अब बजट में इन बैठकों के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किये जाने के बाद तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अन्य तैयारियों के अलावा बैठकों के दौरान शहर का सजाने-संवारने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
डीएम ने ली बैठक
डीएम सोनिका ने जी-20 सम्मेलन की तैयारी को लेकर थर्सडे को ऋषिपर्णा सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को दिए गए कार्यों की क्रमवार समीक्षा करते हुए अब तक किये गये कामों की जानकारी ली। डीएम ने विभागों को आपसी तालमेल बनाते हुए चरणबद्ध तरीके से काम पूरे करने के निर्देश दिए।
ब्यूटीफिकेशन पर जोर
डीएम ने बैठक के दौरान सिटी की उन सभी सड़कों का सौन्दर्यीकरण करने को कहा, जिसने होकर मेहमानों को आना जाना है। इसके साथ ही वैकल्पिक रूट पर भी सभी तरह के कार्य करने और इन सड़कों का भी सौन्दर्यीकरण कराने को कहा। डीएम ने कहा कि सड़क निर्माण, सौन्दर्यीकरण, साज-सज्जा, वानिकी आदि कार्यों में सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय से काम करना चाहिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो बिजली पोल ट्रैफिक और सड़क निर्माण के कामों में बाधा बन रहे हैं उन्हें तुरंत हटा दिया जाए।
ये अधिकारी थे मौजूद
बैठक में सीडीओ झरना कमठान, एडीएम प्रशासन डॉ। शिव कुमार बरनवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, एमडीडीए के अधिकारी मौजूद थे। एसडीएम ऋषिकेश सौरभ असवाल, ईई एनएच धीरेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
लोकल प्रोडक्ट का होगा प्रचार
जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की दून में होने वाली बैठकों में उत्तराखंड की संस्कृति और यहां के उत्पादों को विदेशी प्रतिनिधियों के सामने प्रस्तुत किये जाने की योजना बनाई जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले ही कह चुके हैं कि ये बैठक राज्य के लोकल प्राडेक्ट्स को विदेशों में पहचान दिलाने का एक बेहतर मौका है। मेहमानों के सामने क्या-क्या प्रस्तुत किया जाना है, इस पर काम करने के आदेश सीएम पहले ही दे चुके हैं।