- हरिद्वार हाईवे पर 250 करोड़ में तैयार होगी सर्विस लेन और फुट ओवर ब्रिज

- हाईवे पर बने कट रोक रहे ट्रैफिक, सफर आसान बनाने को 250 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार
- मोहकमपुर, हर्रावाला में फुटओवर ब्रिज, मियांवाला, नकरौंदा से लेकर प्रतीत नगर तक बनेगी सर्विस लेन

देहरादून (ब्यूरो): एक्सीडेंट के आंकड़ो पर नजर डालें तो पिछले तीन साल में इस हाईवे पर चार दर्जन लोग जान गंवा चुके हैं। हाईवे पर सफर आसान बनाने के लिए एनएचएआई ने 250 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। प्रोजेक्ट के तहत जहां मोहकमपुर और हर्रावाला में हाईवे को आर-पार करने के लिए पब्लिक के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा हरिद्वार हाईवे पर आबादी वाले क्षेत्र मोहकमपुर, मियांवाला, हर्रावाला, नकरौंदा, जीवनवाला, नूनावाला, छिद्दरवाला, रायवाला और प्रतीत नगर तक हाईवे के दोनों तरफ सर्विस लेन बनाई जाएगी, जिसकी लंबाई करीब 50 किमी। होगी।

5 जगहों पर फुट ओवर ब्रिज
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि हाईवे आर-पार करने के दौरान ट्रैफिक बाधित हो रहा है। ट्रैफिक को आसान बनाने के लिए आबादी वाले क्षेत्रों में फुट ओवर ब्रिज बनाने की योजना बनाई गई है। मोहकमपुर, हर्रावाला के अलावा तीन अन्य स्थानों पर फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसके साथ ही दून से लेकर हरिद्वार तक हाईवे के दोनों तरफ सर्विस लेन डेवलप करने की योजना है।

छिद्रवाला में 1 किमी। लंबा फ्लाईओवर
छिद्दरवाला में आबादी के बढ़ते दबाव को देखते हुए यहां पर 1 किमी। लंबा फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके साथ ही मोहकमपुर से शांतिकुंज हरिद्वार तक आबादी वाले क्षेत्रों में सर्विस लेन डेवलप की जाएगी। इसमें मोहकमपुर, मियांवाला, हर्रावाला नकरौंदा, जीवनवाला, नूनावाला, छिद््दरवाला, रायवाला, प्रतीत नगर को शामिल किया गया है। इन जगहों पर दोनों तरफ सर्विस लेन बनाई जाएगी। इसकी कुल लंबाई करीब 50 किमी। होगी।

हाईटेक कैमरों से लैस होगा हाईवे
एनएचएआई के अफसरों की मानें तो हरिद्वार हाईवे पर दून से लेकर हरिद्वार तक हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे, जो हाईवे पर ओवर स्पीड वाले वाहनों पर नजर रखेंगे। हाईवे पर एक किमी। पर तीसरी आंख का पहरा होगा। एनएचएआई के अफसरों का कहना है कि हाईवे पर ओवर स्पीड और गलत साइड वाहन चलाने से ज्यादा एक्सीडेंट हो रहे हैं। कैमरे लगने के बाद ऐसे वाहनों पर कार्रवाई हो सकेगी।

सेफ्टी ऑडिट के बाद उठाए कदम
एनएचएआई ने इस हाईवे पर रोड सुरक्षा ऑडिट कराया। यह ऑडिट दिसंबर 2022 से जून 2023 तक हुआ। इससे पता चला कि हाईवे पर पिछले तीन साल में एक्सीडेंट काफी बढ़े हैं। 44 से अधिक लोग अब तक हाईवे पर जान गवां चुके हैं। ऑडिट के बाद ही यहां सुरक्षा इंतजाम के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया।

दून-हरिद्वार हाईवे चौड़ीकरण के बाद आबादी क्षेत्रों में टै्रफिक बाधित हो रहा है। ट्रैफिक की राह आसान बनाने के लिए सर्विस लेन समेत फुटओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। करीब 250 करोड़ के प्रस्ताव को हेड क्वार्टर भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
पीके मौर्य, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, देहरादून

हाईवे पर एक नजर
2020 में हुआ इस हाईवे का चौड़ीकरण
2023 में किया का हाईवे का सेफ्टी ऑडिट
44 लोग गंवा चुके हैं तीन साल में जान
250 करोड़ का प्रोजेक्ट किया है एनएचएआई ने तैयार
dehradun@inext.co.in