देहरादून, (ब्यूरो): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दून में स्कूलों से लेकर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में जगह-जगह श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गई। इस दौरान स्वच्छता की शपथ ली गई। गांधी जयंती पर राज्यपाल ले.जन। (रिटा.) गुरमीत सिंह ने राजभवन में और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर श्रद्धांजलि दी। इधर, गांधी पार्क में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी शिरकत स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाई।

स्वच्छता में मिसाल पेश कर रहा उत्तराखंड

स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू दून पहुंचे। उन्होंने किशननगर चौक स्थित खादी ग्रामोद्योग में चरखा चलाया और ग्रामोद्योग का निरीक्षण किया। इसके अलावा गांाधी पार्क में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कहा, आज सफाई अभियान में उत्तराखंड बेहतरीन मिसाल पेश कर रहा है।

सर्वोदय मंडल ने भी किया नमन

सर्वोदय मंडल के कार्यकर्ताओं की ओर से गांधी पार्क में बापू और शास्त्री जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। मंडल के अध्यक्ष यशवीर आर्य ने बताया कि जो लोग देश के महापुरुषों को नकार रहे हैं, वे एक तरह से अपने पूर्वजों को ही इग्नोर कर रहे हैं। कार्यकर्ता कचहरी स्थित शहीद स्मारक भी पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

गांधी पार्क में बापू को किया याद

गांधी पार्क में दून के स्वतंत्रता सेनानी परिजनों, पूर्व सैन्य अफसरों, रिटायर्ड अधिकारियों, पर्यावरण प्रेमियों ने भी बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। संयुक्त नागरिक संगठन के पद्श्री कल्याण सिंह रावत मैती ने कहा कि आजादी के संघर्ष में खाराखेत का महत्वपूर्ण स्थान है। जहां देशभक्तों ने खारे पानी से नमक बनाकर अंग्रेजी कानून को तोड़ा था और दंड स्वरूप जेल में रहे थे। इस दौरान वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व, नैतिकता, आदर्श और देश प्रेम कच् जच्बे का उल्लेख कर जनप्रतिनिधियों और नौकरशाही को उनसे सीख लेने का आह्वान किया।

महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का आह्वान

पिटकुल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एमडी पीसी ध्यानी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर राम धुन का गायन किया। उन्होंने सभी कार्मिकों से उनके जीवन मूल्यों व सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने की अपील की है।

सफाई अभियान चलाया

गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कालेज में भी गांधी जयंती पर प्रधानाचार्य धनंजय उनियाल के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। स्कूच्ली बच्चों ने एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी बिपनेश कुकरेती के नेतृत्व में एनसीसी कैडिट्स ने स्वच्छता रैली निकाली। वही, एनसीसी अधिकारी कमलेश गौड़ के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचकर सफाई अभियान चलाया।

हेरिटेज स्थल के तौर विकसित होगा खाराखेत

डीएम सविन बंसल बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर ऐतिहासिक स्थल खाराखेत पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को खाराखेत को हेरिटेज पयर्टक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। यह वही ऐतिहासिक स्थल है, जहां आजादी के दीवानों ने 1930 को नून नदी के पानी से नमक बनाकर ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी थी। डीएम ने भी नून नदी से जल भरकर उस एतिहासिक परंपरा की याद दिलाई।

गांधी के आदर्शों को करें आत्मसात

डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में उनके चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, गांधी ने अहिंसा का जो मार्ग दिखाया, उसका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के मूल्यों और सिद्धान्तों पर आधारित जीवनशैली के आदर्शों का अनुसरण करते हुए हमें जीवन में आगे बढऩा चाहिए।

dehradun@inext.co.in