देहरादून(ब्यूरो) 9 नवंबर को रिलायंस ज्वैल्स शोरूम में हुई करोड़ों की डकैती के मामले में पुलिस को गैंग के सरगना सुबोध कुमार का हाथ होने के साक्ष्य मिले हैं। सुबोध की ओर से बिहार जेल के अंदर से ही अपने गैंग को ऑपरेट करने व अपने सहयोगी गैंग से संपर्क की जानकारी पुलिस को मिली है। गैंग ने अब तक देश के कई राज्यों में लूटपाट व डकैती की है। गैंग के सरगना सुबोध कुमार व उसके सहयोगी गैंगो के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में कई केस दर्ज हैं। गैंग के सरगना सुबोध कुमार को महाराष्ट्र पुलिस ने पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर लातूर लाया गया है। दून पुलिस की टीम भी लातुर पहुंच चुकी है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

कई राज्यों में ज्वॉइंट ऑपरेशन
दून पुलिस ने बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान पुलिस के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो दून में हुई वारदात में सभी बदमाशों की पहचान हो चुकी है। इसमें 10 से 15 बदमाशों व उनके सहयोगियों की मिलीभगत बताई जा रही है।

17 करोड़ की हुई डकैती
रिलांयस ज्वैल्स की ओर से मूल्यांकन के बाद शोरूम में 14 करोड़ रुपये की डकैती की बात कही है। घटना वाले दिन शोरूम की ओर से गहनों के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने बताया कि शोरूम की ओर से बताया गया है कि बदमाश शोरूम से 14 करोड़ रुपये के गहने ले गए हैं।
dehradu@inext.co.in