देहरादून ब्यूरो। दून में बारिश का सिलसिला संडे शाम को शुरू हो गया था। पूरी रात और मंडे शाम तक बारिश होती रही। हालांकि शाम को बारिश बंद हुई, लेकिन बादलों को जमावड़ा अभी बना हुआ है और आने वाले दो दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़े रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार संडे शाम से लेकर मंडे शाम तक दून में 43.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

दून में 12 घंटे में बारिश
चकराता 22.5 मिमी
लाखामंडल 21.5 मिमी
कालसी 20.0 मिमी
कोटी 20.0 मिमी
विकासनगर 10.0 मिमी
आशारोड़ी 18.5 मिमी
यूटीयू 18.5 मिमी
मसूरी 18.5 मिमी
सहस्रधारा 18.5 मिमी
ऋषिकेश 17.5 मिमी
रायवाला 17.0 मिमी

ठंड से कांपा दून
लगातार बारिश के कारण मंडे को दून के मैक्सिमम टेंपरेचर में बड़ी गिरावट आई। ठंड के कारण दूनाइट्स को एक बार फिर से अपने बंद कर दिये गर्म कपड़े बाहर निकालने पड़ गये। लोग स्वेटर और जैकेट पहनकर घरों से बाहर निकले। मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 15 डिग्री कम 19.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 2 डिग्री कम 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मिनिमम और मैक्सिमम टेंपरेचर का अंतर सिर्फ 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहीं कीचड़ तो कहीं जलभराव
24 घंटे तक लगातार हुई बारिश के कारण स्मार्ट सिटी में आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। देहराखास और बंजारावाला में जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन और पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है, वहां सड़कों और गलियों में इतनी कीचड़ फैल गई कि लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। सीवर और पेयजल लाइन डालने के लिए इन दोनों रिहायशी इलाकों में पिछले करीब एक वर्ष से सड़कों की खुदाई चल रही है। काम पूरा हो जाने के बाद भी कई जगहों पर सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। आम दिनों में इन टूटी-फूटी सड़कों से लोग किसी तरह निकल जाते हैं, लेकिन बारिश आने में भारी मात्रा में कीचड़ फैल जाती है।

एक और डब्ल्यूडी एक्टिव होगा
मंडे शाम को दूनाइट्स को हालांकि लगातार बारिश से कुछ घंटे की राहत मिली, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार ट्यूजडे को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दून सहित पूरे उत्तराखंड में एक्टिव हो जाएगा। इससे अगले दो दिन तक फिर से बारिश का सिलसिला जारी रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने ट्यूजडे को राज्यभर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बौछारें पडऩे, बिजली गिरने, ओलावृष्टि होने 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून में इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के एक-दो दौर होने और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।