देहरादून, (ब्यूरो): उत्तराखंड, जो अपने खूबसूरत पहाड़ों, हरियाली और धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता है, अब टूरिज्म का हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां सिर्फ इंडिया के ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानी भी बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं। साल भर यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है, चाहे कोई धार्मिक यात्रा के लिए आए या प्रकृति के साथ सुकून के कुछ पल बिताने।

हर साल बढ़ रहे टूरिस्ट्स

आकड़ों की मानें तो उत्तराखंड में साल 2021 के बाद से टूरिस्ट्स की तादाद में जबरदस्त उछाल देखा गया है। खासतौर पर 2022 में टूरिस्ट की तादाद दोगुनी से भी ज्यादा हो गई। अब टूरिस्ट सिर्फ हजारों में नहीं, बल्कि लाखों की तादाद में यहां पहुंच रहे हैं, और ये आंकड़े हर साल बढ़ते ही जा रहे हैं। 2021 में उत्तराखंड में इंडियन टूरिस्ट्स की तादाद 2 करोड़ के करीब थी, वहीं फॉरेनर्स टूरिस्ट की गिनती लगभग 15 हजार थी। लेकिन 2022 में ये आंकड़े दोगुने से भी ज्यादा हो गए। इंडियन टूरिस्ट्स की तादाद 5 करोड़ से ऊपर पहुंच गई और फॉरेनर्स की तादाद भी 64 हजार से ज्यादा हो गई।

2021 में पहुंचे टूरिस्ट

इंडियन टूरिस्ट- 2,00,02,705

फॉरेनर्स- 15,410

- कुल- 2,00,18,115

2022 में पहुंचे टूरिस्ट

इंडियन टूरिस्ट- 5,39,16,849

फॉरेनर्स- 64,489

- कुल- 5,39,81,338

2023 में पहुंचे टूरिस्ट

इंडियन टूरिस्ट- 5,94,88,189

फॉरेनर्स- 1,48,412

- कुल- 5,96,36,601

राज्य के सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस

अगर बात करें उत्तराखंड के सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाले टूरिस्ट प्लेस की, तो हरिद्वार सबसे ऊपर है। धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ यहां लोग गंगा आरती देखने और डुबकी लगाने के लिए भी आते हैं। इसके अलावा दून, टिहरी, केदारनाथ और बदरीनाथ जैसे जगहों पर भी खूब टूरिस्ट पहुंचते हैं।

2023 में आए टूरिस्ट्स

हरिद्वार- 3,70,71,502

देहरादून- 61,39,686

टिहरी- 37,61,147

केदारनाथ- 19,58,863

बद्रीनाथ- 17,80,429

कम टूरिस्ट वाली जगहें

जहां उत्तराखंड के बड़े शहर और धार्मिक स्थल लाखों सैलानियों को आकर्षित करते हैं, वहीं कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां टूरिस्ट की आवाजाही कम रहती है। वैली ऑफ फ्लावर, पौड़ी और बागेश्वर जैसे जगहों पर कम लोग पहुंचते हैं, लेकिन ये जगहें अपनी खूबसूरती और शांत माहौल के लिए मशहूर हैं।

2023 में पहुंचे विजिटर्स

वैली ऑफ फ्लावर 13,232

पौड़ी- 13,764

बागेश्वर- 82,563

रानीखेत- 1,25,167

पिथौरागढ़- 1,27,397

एडवेंचर टूरिज्म का क्रेज बढ़ा

उत्तराखंड अब सिर्फ धार्मिक और नेचुरल ब्यूटी के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी युवाओं के बीच जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है। यहां के एडवेंचर स्पॉट्स खासतौर पर यंग जनरेशन को अट्रैक्ट कर रहे हैं। ऋ षिकेश अपनी बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग के लिए बहुत फेमस है। इसके अलावा, यहां के नेचर ट्रेल्स और ट्रेकिंग रूट्स भी एडवेंचर के शौकीन युवाओं को अपनी ओर खींचते हैं। यही वजह है कि अक्सर युवाओं के ग्रुप्स ट्रेकिंग का मजा लेने के लिए उत्तराखंड का रुख करते रहते हैं।

टिहरी पहुंचे सबसे ज्यादा विदेशी

2022 और 2023 के आंकड़े देखें तो विदेशी पर्यटकों की आमद में टिहरी नंबर वन पर रहा। यहां इन दो सालों में कुल 69886 विदेशी टूरिस्ट्स पहुंचे। वहीं, दूसरे नंबर पर देहरादून रहा, इन दो सालों में यहां 40009 विदेशी टूरिस्ट्स आए।

dehradun@inext.co.in