देहरादून (ब्यूरो)।रेलवे स्टेशन के गेट से लेकर सहारनपुर चौक तक रोड का करीब 500 मीटर का हिस्सा दून की मुख्य सड़कों के सबसे कम चौड़े हिस्सों में शुमार है। रोड कम चौड़ी होने के साथ ही यहां दोनों तरफ आढ़तियों की दुकानें हैं। दुकनों के आगे हर समय लोडर वाहन लोड या अनलोड किये जाने के लिए खड़े रहते हैं। ऐसे में रोड के एक बड़े हिस्से पर इन वाहनों का कब्जा रहता है और बाकी बची हुई रोड पर ही दोनों तरफ का ट्रैफिक होता है। इससे यहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। रेलवे स्टेशन रोड और सहारनपुर चौक के बीच की 500 मीटर की दूरी को तय करने में आमतौर पर 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है।

शिफ्ट करने की योजना पुरानी
कुछ वर्ष पहले तक इस रोड पर व्यापारियों ने दुकानों के आगे भी अतिक्रमण किया हुआ था। प्रशासन ने इस अतिक्रमण को हटा दिया था। लेकिन लगभग हर दुकान के सामने लोडर वाहन खड़े रहने से स्थितियां सामान्य नहीं हो पाई। प्रशासन लंबे समय से आढ़त बाजार को शिफ्ट करने की योजना बना रहा है, लेकिन व्यापारी इसके लिए तैयार नहीं थे। फिलहाल प्रशासन व्यापारियों को मनाने में सफल हो गया है और रोड के दोनों तरफ की आढ़तियों की दुकानें यहां से पटेलनगर शिफ्ट करने के लिए व्यापारियों ने सहमति दे दी है।

सर्वे के लिए कमेटी गठित
आढ़त बाजार में ट्रैफिक की इस समस्या से निपटने के लिए काफी समय से प्रयास किये जा रहे थे। इसके लिए एडीएम फाइनेंस की अध्यक्षता में समिति बनाई गई थी। समिति की मध्यस्थता में किये गये प्रयासों के बाद आखिरकार बॉटलनेक हटाने का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही एमडीडीए, जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की संयुक्त टीम ने सर्वे को काम शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने दो या तीन दिन के भीतर सर्वे का काम पूरा हो जाने की उम्मीद जताई है।

डीएम ने किया इंस्पेक्शन
आढत बाजार को रेलवे स्टेशन रोड से पटेलनगर शिफ्ट करने की तैयारियों को लेकर किए जा रहे सर्वे का मंडे को डीएम सोनिका ने मौका मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि आढ़त बाजार को शिफ्ट करने के लिए व्यापारी संगठन तैयार हो गये हैं। इसलिए अब जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर लिया जाना चाहिए। डीएम ने आढ़त बाजार सहारनपुर चौक तक इंस्पेक्शन किया और संयुक्त टीम को सर्वे का काम निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए।

इंस्पेक्शन में ये थे मौजूद
डीएम के इंस्पेक्शन के दौरान एडीएम फाइनेंस रामजीशरण शर्मा, एसडीएम सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, तहसीलदार सदर सोहन सिंह रांगड़ सहित एमडीडीए, नगर निगम और पीब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ ही व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।