देहरादून (ब्यूरो) अपने संबोधन में डीएम ने कार्मिकों को कहा कि फील्ड एक महत्वपूर्ण अंग होते हैं, जो ग्रांउड जीरो पर चल रही ििस्थ्त से उच्च स्तर को अवगत कराते हैं। इसलिए उनकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण हो जाती हैं। डीएम ने उच्च स्तरीय अधिकारियों व आफिस कार्मिकों को ग्राउंड जीरो पर कार्य करने वाले कार्मिकों की समस्या के निस्तारण के निर्देश भी दिए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि आशा कार्मिकों के भुगतान में किसी प्रकार की देरी न हो। ये सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने इसके लिए सुविधा व कार्मिक बढाने के भी निर्देश दिए। आशाओं की समस्या को देखते हुए जनपद नैनीताल की तर्ज पर देहरादून में भी हर सरकारी चिकित्सालयों के खाली पड़े कक्षों में आशाघर व डोरमेट्री बनाने की योजना पर कार्य करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए। कहा, इस कार्य में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

फील्ड कर्मचारी हमेशा हीरो की भूमिका में होते हैं
डीएम ने कहा कि फील्ड कर्मचारी हमेशा हीरो की भूमिका में होते हैं। विशेषकर जहां स्वास्थ्य की बात आती हैं, वंहा उनकी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ जाती है। कहा, स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय होता है। इसके लिए इन कार्यों में शासन प्रशासन के साथ ही फील्ड कार्मिकों की जिम्मेदारी अधिक बढ जाती है कि वे क्षेत्र की वस्तुस्थिति से उच्चस्तर पर पर अवगत कराते रहें।

dehradun@inext.co.in