देहरादून (ब्यूरो)। चारधाम यात्रा फिलहाल रजिस्टे्रशन पर चल रही है। 15 जून तक सभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के कुछ स्लॉट रखे गये हैं, लेकिन बिना रजिस्ट्रेशन पहुंच रहे यात्रियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी लाइन लग रही है और कुछ ही देर में सभी ऑफ लाइन स्लॉट खत्म हो जाते हैं। ऐसे में लाइन में खड़े यात्री एक दिन और इंतजार करने के लिए ऋषिकेश में ही रुक जाते हैं। सभी धर्मशालाएं और होटल पैक हो जाने के कारण बड़ी संख्या में यात्रियों को बस स्टैंड में ही रात गुजारनी पड़ रही है। यहां टॉयलेट तक की ठीक से व्यवस्था नहीं है।
स्लॉट 3 हजार से बढ़कर 5 हजार
फौरी राहत के तौर पर थर्सडे को रजिस्ट्रेशन के स्लॉट 3 हजार प्रतिदिन से बढ़ाकर 5 हजार प्रतिदिन कर दिये गये हैं। डीएम डॉ। आर। राजेश कुमार ने व्यवस्था हो जाने के बाद स्लॉट की संख्या बढ़ाने का भी आश्वासन दिया है। हालांकि फिलहाल यात्रियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि 2 हजार यात्रियों की संख्या बढ़ाने के बाद भी स्थिति में बहुत ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है।
काम नहीं आया मरहम
लगातार अव्यवस्था संबंधी शिकायतें मिलने के बाद डीएम डॉ। आर। राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी फ्राइडे को ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने उन ठिकानों का इंस्पेक्शन किया, जहां यात्री ठहर रहे हैं। इस दौरान मोबाइल टॉयलेट और पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था के साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी उन्होंने आदेश दिये। इसके साथ ही दोनों अधिकारियों ने लोगों की शिकायतें भी सुनी।
सबसे ज्यादा शिकायतें रजिस्ट्रेशन की
यात्रियों की ओर से सबसे ज्यादा शिकायतें रजिस्ट्रेशन के बारे में मिली। राजस्थान से आये यात्रियों के एक गु्रप की शिकायत थी कि उनके ग्रुप के ज्यादातर लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। लेकिन, 8 लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। ऐसे में वे अपने कुछ साथियों को छोड़कर कैसे यात्रा पर जा सकते हैं। कई अन्य यात्रियों ने भी रजिस्ट्रेशन न होने के कारण हो रही परेशानी के बारे में बताया। डीएम और एसएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द सभी का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें यात्रा पर भेज दिया जाएगा।
dehradun@inext.co.in