देहरादून,(ब्यूरो): राजपुर विधायक खजानदास ने ग्रीन बिल्डिंग कार्य निर्माण कार्यों को देखने के लिए पहुंचे। जहां उन्हें कार्यस्थल पर को भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिले। इसको लेकर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की। दरअसल, ग्रीन बिल्डिंग निर्माण सरकार के खास प्रोजेक्ट में शामिल है। यही कारण है कि राजपुर विधायक समय-समय पर ग्रीन बिल्डिंग निर्माण का भौतिक सत्यापन के लिए कार्य स्थल पर पहुंचते हैं।
अक्टूबर 2025 तक होना है पूरा
विधायक खजान दास ने कहा कि उक्त कार्य, जो अनुबंध के अनुसार अक्टूबर 2025 तक पूर्ण होना था। लेकिन, करीब 1 वर्ष पूरा होने को है, अब तक भी कार्यदायी संस्था द्वारा बेसमेंट की नींव तो दूर खुदाई तक भी पूरी नहीं की गई है। विधायक के मुताबिक ऐसा महसूस हो रहा है कि न तो कार्यदायी संस्था की काम करने की इच्छा है और न ही विभाग निगरानी करने में दिलचस्पी ले रहे हैं। विधायक ने साफ किया कि कार्यदायी संस्था, अधिकारीगण सरकार के ऐसे बहु उपयोगी, दीर्घकालीन प्रोजेक्ट्स को जानबूझकर पलीता लगाने में लगे हैं। विधायक ने कहा कि वे जल्द ही सीएम व शहरी विकास मंत्री से मुलाकात कर प्रोजेक्ट की वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार को भी अवगत कराएंगे कि कंपनी व निगरानी संस्था के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
विधायक बोले
-ग्रीन बिल्डिंग में 2 मंजिल बेसमेंट में पार्किंग का होना है निर्माण।
-जिसकी क्षमता 950 वाहनों के पार्क करने की होगी।
-एक फ्लोर के साथ 6 मंजिल भवन का निर्माण होगा।
-कलेक्ट्रेट कैंपस समेत 72 से ज्यादा जिला स्तरीय ऑफिस होंगे शिफ्ट।
dehradun@inext.co.in