देहरादून(ब्यूरो) दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के सीईओ आलोक सांवल ने कहा कि टेक्नोलॉजी में बहुत चेंज आ गया है। कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल पहले केवल कॉल व मैसेज करने के लिए होता था। आज मोबाइल का इस्तेमाल सोशल मीडिया एक्सेस से लेकर हर जगह हो रहा है। आप खुद का सोशल मीडिया में अकांउट बना कर खुद को आजमा सकते हंै। कहा कि छोटे-छोटे शॉट्र्स शेयर करें, आपके ये शुरुआत के पांच साल आपके भविष्य को निर्धारित करेंगे। कई बार आपको लगेगा कि आप यहां क्यों हैं, वह समय आपके लिए बहुत मुश्किल होगा। यह समय बहुत महत्वपूर्ण है, आपको खुद को साबित करना है। ये ग्राफ थोड़े से शुरू होगा लेकिन, भविष्य में कई बेहतर मौके मिलेंगे।

प्लेटफार्म में आजमा रहे भविष्य
मीडिया एंटरटेरमेंट कांउसिल के सीईओ मोहित सोनी ने कहा कि आज का युवा भाग्यशाली है, उसके लिए सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म हैं, जहां वे अपनी बात रख सकते हैैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तमाम सीरीज बन रही हैं। हजारों फिल्में बनती हैं, जिसमें वे अपना भाग्य आजमा सकते हैैं। ऐसा नहीं है कि अगर किसी भी स्टूडेंट ने एक्टिंग का कोर्स किया है कि तो उसे केवल एक्टर ही बनना है। वह एक अच्छा पब्लिक स्पीकर और अच्छा एंकर भी बन सकता है।

शुरुआत में थी दिक्कत
फिल्म मेकर सोमनाथ शर्मा ने कहा कि इजीनियरिंग स्कूल केवल डिग्री और नौकरी देते हंै। लेकिन, यहां आपको सीखने का मौका मिलेगा। आपको अलग अलग माध्यम से आपको साबित करने का मौका मिलेगा। आपको जो डिग्री मिलेगी वो दीवार पर लगाना है। लेकिन, जो आप सीखकर जाएंगे वह आपको अलग-अलग प्लेटफार्म मिलेगा। एक्टर अमित बहल ने कहा कि समय के साथ टेक्नोलॉजी ने लोगों को कई प्लेटफॉर्म दिए हंै। ओटीटी शुरुआत के पांच सालों में लोगों को इतना पंसद नहीं आया था। लेकिन, अब समय के साथ ये लोगों को पंसद आने लगा है। आज ओटीटी ने कई कलाकारों को एक्टिंग का मौका दिया है, जिससे वे अपने भविष्य का निर्णय ले सकें। सोशल मीडिया के माध्यम से आज कई युवा अपना भविष्य आजमा चुके हैं। ओटीटी आज ऐसा प्लेटफार्म है जहां हमें बेहतर अवसर मिले हैं।

स्टूडेंट्स ने पूछे सवाल
कई स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जिनके पास टेेलेंट तो होता है, लेकिन प्लेटफॉर्म नहीं होता। ऐसे में वे क्या करें। आज जिनके पास टेलेंट है वे अलग-अलग माध्यम से अपने टेलेंट को सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को प्रेजेन्ट कर रहे हैं। आज टेलीविजन, फिल्म से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म है। इसके साथ ही भाषा के मुद्दे पर स्टूडेंट्स ने कई सवाल पूछे।

ये है उद्देश्य
वेब सीरीज मेगा कॉन्क्लेव 2024 का उद्देश्य फिल्म निर्माताओं, कंटेंट क्रिएटर्स और फिल्म प्रेमियों के लिए एक मंच तैयार करना है। ताकि, वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगली फिल्म या वेब सीरीज के लिए नए विचार पेश कर सकें। स्टूडेंट्स को उद्योग आधारित वर्कशॉप, ट्रेनिंग, इंटर्नशिप और जॉब प्लेसमेंट देने के लिए मिड डे फिल्म प्रोडक्शंस और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बतौर मीडिया पार्टनर शामिल है।

dehradun@inext.co.in