देहरादून ब्यूरो। मौसम विभाग इस सीजन में कम से कम तीन में भारी बारिश का रेड अलर्ट और दर्जनों बार ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी कर चुका है। लेकिन ज्यादातर अलर्ट के दौरान बारिश हुई ही नहीं और एक-दो बार हल्की बारिश ही हुई। बहुत भारी बारिश अब तक कुछ जगहों पर ही हुई है।

दून में 38 परसेंट कम बारिश
जुलाई का तीसरा हफ्ता बीतने को है, लेकिन इस मॉनसून सीजन में अब तक देहरादून में नॉर्मल से 38 परसेंट कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार देहरादून में अब तक सामान्य रूप से 567 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थे, लेकिन अब तक केवल 349 मिमी ही बारिश ही हुई है। पूरे राज्य की बात करें तो राज्य में भी बारिश का एवरेज अब तक नॉर्मल से कम है। अब तक राज्य में 466 मिमी बारिश हो जाती थी, लेकिन इस बार केवल 388 मिमी ही बारिश ही हुई है। यानी कि अब तक नॉर्मल से 17 परसेंट कम बारिश दर्ज की गई है।

केवल दो जिलों में ज्यादा बारिश
राज्य के सिर्फ दो जिले ऐसे हैं, जहां अब तक नॉर्मल से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पिछले कुछ वर्षों की तरह ही इस बार भी बागेश्वर जिले में नॉर्मल से काफी ज्यादा बारिश हुई है। यहां 994.5 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से अब तक बागेश्वर में सिर्फ 341 मिमी ही बारिश होती है। यानी कि बागेश्वर में अब तक नॉर्मल से 191 परसेंट ज्यादा बारिश हो चुकी है। चमोली दूसरा जिला है, जिसमें अब तक नॉर्मल से ज्यादा बारिश हुई है। सामान्य रूप से अब तक चमोली में 287 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 494 मिमी बारिश हुई है। यानी नॉर्मल से 73 परसेंट ज्यादा बारिश हुई है।

नैनीताल में सबसे कम बारिश
मौसम विभाग के 22 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार सबसे कम बारिश अब तक 274 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से अब तक 700 मिमी बारिश होती है। यानी इस जिले में अब तक 61 परसेंट बारिश हुई है। टिहरी जिले में दो दिन पहले तक सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज थी, लेकिन अब वहां भी सामान्य से दो परसेंट कम बारिश दर्ज है।

अगले दो दिन यलो अलर्ट
राज्य में अगले पांच दिन तक भी बारिश में कोई खास प्रगति होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिन उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।