देहरादून (ब्यूरो) बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर और केक काटने के बाद अयोध्या के लिए एलाइंस एयर की उड़ान को फ्लैग ऑफ किया। सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार उत्तराखंड हवाई क्षेत्र में कीर्तिमान बना रहा है। कहा कि आज शुभ दिन है जिसके तहत देहरादून-अयोध्या, देहरादून- अमृतसर, देहरादून-पंतनगर-वाराणसी के लिए हवाई सेवा शुरू हुई है। उन्होंने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया का आभार भी जताया। कहा कि हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड के अंदर लोगों का आवागमन सुविधाजनक, सरल हो इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। सीएम ने इन हवाई सेवाओं के माध्यम से अयोध्या आदि स्थानों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों से जय श्रीराम उद्घोष के बीच मुलाकात की और उन्हें मंगल यात्रा की शुभकामनाएं भी दी।

71 यात्री गए अयोध्या
देहरादून एयरपोर्ट के उपमहाप्रबंधक नितिन कादयान ने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट से पहले दिन 9:40 पर एलाइंस एयर के विमान से 71 यात्रियों ने अयोध्या के लिए उड़ान भरी। जबकि वापसी में 13 यात्री आए। इसके अलावा देहरादून से अमृतसर के लिए दोपहर 1:35 पर 45 यात्रियों ने उड़ान भरी। जबकि 3 यात्री वापसी में पहुंचे। इसके अलावा दून से पंतनगर के लिए सुबह 9:50 पर एलाइंस एअर के विमान ने उड़ान भरी जिसमें एक यात्री शामिल रहा। इसके अलावा एलाइंस एअर की देहरादून अमृतसर सेवा भी शुरू हुई है जिसमें अमृतसर से देहरादून के लिए विमान दोपहर 12 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1:10 पर देहरादून पहुंचेगा। जबकि देहरादून से 1:35 पर अमृतसर के लिए उड़ान भरकर 2.45 पर अमृतसर पहुंचेगा। इसके अलावा देहरादून से अयोध्या के लिए भी एलाइंस एअर का विमान सुबह 9:40 पर उड़ान भरकर 11:30 पर अयोध्या पहुंचेगा। जबकि अयोध्या से दोपहर 12:15 पर उड़ान भरकर 1.55 पर वापस देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेगा।

dehradun@inext.co.in