-जगत कल्याण के लिए परिवार के साथ नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ
देहरादून, 21 जून (ब्यूरो)। Jagannath Rath Yatra 2023: श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजन समिति, श्रीराम मंदिर समिति दीप लोक कालोनी व उडिया समाज की ओर से 26वीं जगन्नाथ रथयात्रा दीपलोक कालोनी स्थित श्रीराम मंदिर में शुरू हुई। भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ व परिवार के दर्शन किए। इसके बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को रथयात्रा पर विराजमान किया। मेयर सुनील उनियाल गामा ने छेरा पहरा (झाडू लगाकर भगवान के लिए मार्ग साफ करना) कर रथयात्रा को रवाना किया। मंदिर से दोपहर पौने बारह बैंड बाजे के साथ रथयात्रा निकाली गई। रंग- विरंगी लडिय़ों व पुष्पमालाओं से सजे 16 फीट ऊंचे नंदी घोष रथ पर विराजमान होकर भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र के साथ नगर भ्रमण पर निकले। रथ को खींचने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह देखने लायक था। इस मौके पर कई आंखे भक्ति भाव से नम नजर आई तो कई हरि बोल, हरे राम, हरे कृष्णा बोल की धुन पर झूमते नजर आए। भगवान जगन्नाथ व परिवार का जगह जगह स्वागत किया। इस मौके पर कैंट विधायक सविता कपूर, समिति के अध्यक्ष आरके गुप्ता, सचिव अरङ्क्षवद मित्तल, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, घश्याम वर्मा, सुनील अग्रवाल, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल के सेवादार संजय गर्ग, अनिल आनंद, एलडी आहूजा, जेएस चुग, संजय गर्ग, अशोक घई, पुनीत बग्गा मधु जैन, सचिन जैन आदि रहे।
ये रहे आकर्षण का केंद्र
-श्रद्धालु मार्ग पर चल रहे थे झाडू लगाते हुए।
-युवाओं की टोली ने घंटा बजाकर धुनों से माहौल को कर दिया भक्तिमय।
-मार्ग पर रथयात्रा के स्वागत के लिए श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया आशीर्वाद व प्रसाद।
-महिलाएं, बच्चे, युवा सभी सफाई करने से लेकर रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को पानी पिलाने आदि सेवाकार्य में लगे रहे।
-श्री चैतन्य महाप्रभु गौड़ीय नामहट्ट सनातन शिक्षा केंद्र नयागांव से सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
-भजनों के साथ भक्ति में डूबे श्रद्धालु रथयात्रा के साथ नृत्य भी करते दिखे।