10 जून को होगी कैडेट्स की पासिंग आउट परेड

देहरादून, 7 जून (ब्यूरो)। 10 जून को पासिंग आउट परेड से पूर्व आईएमए के डिप्टी कमाडेंट एवं मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल आलोक जोशी ने परेड की सलामी ली। उन्होंने कैडेट्स में जोश भरते हुए कहा कि अच्छे आचरण व पराक्रम के साथ एक योद्धा की तरह जम्मेदारियां निभाएं। 10 जून को 374 कैडेट पास आउट होंगे, जिसमें 332 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे, जबकि 42 विदेशी कैडेट हैं।

निश्चिंत रहे, आप तैयार हैैं।।।
परेड की सलामी लेते हुए डिप्टी कमाडेंट ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में ही हमारे चरित्र की परख होती है। उन्होंने कहा कि आपकी राह आसान नहीं है, लेकिन निङ्क्षश्चत रहें, आप तैयार हैं। जिस कठोर प्रशिक्षण से आप गुजरे हैं, उसने न केवल आपके शरीर व दिमाग बल्कि रूह को भी तराशा है। आपको हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार किया है। कहा कि देश की सुरक्षा, सिद्धांतों की रक्षा व सेना की प्रतिष्ठा अब उनके कंधों पर है। आपने कड़ी मेहनत के बूते यह स मान हासिल किया है। सेना के मूल सिद्धांत चरित्र, सामथ्र्य, प्रतिबद्धता और करुणा के जरिये इसे बनाए रखें। उच्च आदर्श व उत्कृष्टता आपके कार्यो में प्रतिङ्क्षबबित होनी चाहिए। क्योंकि, व्यक्ति का काम बोलता है। देश ने आप पर जो भरोसा जताया है, उसे कभी टूटने न दें।

कैडेट्स में भरा जोश
डिप्टी कमोडेंट ने कैडेटों मेें जोश भरते कहा कि एक ऐसे लीडर बनें जो आशा और साहस का प्रदाता, अपने उद्देश्य से कभी नहीं चूकने वाला और एक सतत शिक्षार्थी हो। उन्होंने 7 मित्र देशों के विदेशी कैडेटों को प्रशिक्षण में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए बधाई दी। डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि यहां न केवल उन्होंने जीवनभर के लिए दोस्त बनाए हैं, बल्कि अपने देश का भी बहुत अच्छे ढंग से प्रतिनिधित्व किया।

--------------------
एक नजर
374 कैडेट्स होंगे इस बार पासआउट
332 अफसर मिलेंगे इंडियन आर्मी को
42 विदेशी कैडेट्स हैैं इस बार शामिल
7 मित्र देशों के कैडेट्स ने ली ट्रेनिंग