- डेंगू पीडि़तों से भर गए अस्पतालों के स्पेशल वार्ड
- प्लेटलेट्स के लिए मारामारी, मरीजों के परिजन परेशान
देहरादून, 22 अगस्त (ब्यूरो)।
दून में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों में सबसे ज्यादा जिन एरिया में डेंगू संक्रमण के मामले मिले उनमें अजबपुर कला, धर्मपुर, रेर्सकोर्स, जीएमएस रोड, कारगी, पटेलनगर, बंजारावाला, देहराखास में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिन्हे स्वास्थ्य विभाग की ओर से एपिसेंटर घोषित किया गया है।

जहां फॉगिंग, वहां ज्यादा मामले
नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो लगातार सिटी में फॉगिंग की जा रही है। जबकि, नगर निगम अधिकारियों के दावे के अनुसार जिन एरिया में फॉगिंग हो रही है। डेंगू संक्रमण के मामले वहां सबसे ज्यादा देखने को मिल रहे हैं।

रात भर काट रहे ब्लड बैैंक के चक्कर
दून में लगातार डेंगू संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आलम ये है कि ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स न मिलने पर तिमारदारों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ताकि जहां भी संभव हो प्लेटलेट्स मिल सके। जबकि, प्लेटलेट््स न मिलने के कारण ब्लड बैंक की ओर से उनसे डोनर मांगा जा रहा है। जिसके कारण पूरा-पूरा दिन उन्हें डोनर खोजने में लग जाता है। इसके बाद भी जैसे-तैसे वे डोनर का इंतजाम करते हैं। तो डोनर को ब्लड बैंक में ले जाने के बाद भी उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट आने से पहले हो रहे भर्ती
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार डेंगू का डर ऐसा है कि पेशेंट में डेंगू संक्रमण के शुरुआती लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं, तो वे हॉस्पिटल में जाकर भर्ती हो रहे हैं। जिससे जरूरत पडऩे पर जिन लोगों को बेड की जरूरत पड़ती है तो उन्हें बेड नहीं मिल पा रहे हैं। जिसका सीधा नुकसान गंभीर पेशेंट को उठाना पड़ रहा है।

इस तरह बढ़ रहे मामले।।।
डेट - पॉजिटिव केस- हॉस्पिटैलाइज्ड
14 अगस्त - 16 - 15
15 अगस्त - 8 - 8
16 अगस्त - 30 - 30
17 अगस्त - 26 - 26
18 अगस्त - 20 - 20
19 अगस्त - 24 - 24
20 अगस्त - 05 - 50
21 अगस्त - 15 - 15

इन हॉस्पिटल में बेड की व्यवस्था
कोरोनेशन हॉस्पिटल
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल
मैक्स हॉस्पिटल
श्री मंहत इन्दिरेश हॉस्पिटल
कैलाश हॉस्पिटल
हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट
एम्स हॉस्पिटल
कनिष्क हॉस्पिटल
चारधाम हॉस्पिटल
सूर्या हॉस्पिटल
सीएमआई हॉस्पिटल
सिनर्जी हॉस्पिटल


लगातार हॉस्पिटल में जाकर हॉस्पिटल प्रबंधक व पेशेंट को अवेयर किया जा रहा है। जिससे वे घबरायें नहीं और थोड़ी परेशानी होने पर हॉस्पिटल में भर्ती न हों। डेंगू संक्रमित गंभीर पेशेंट्स के लिए बेड की अवेलेबिलिटी हो सके और मारामारी न हो। -:
डॉ सीएस रावत, जिला सर्विलांस अधिकारी


चार हॉस्पिटल्स का किया दौरा
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम कनिष्क हॉस्पिटल, सूर्या हॉस्पिटल, चारधाम हॉस्पिटल, पैनेसिया हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। सभी हॉस्पिटल को निदेर्शित किया गया कि डेंगू रोगियों के लिए पृथक वार्ड स्थापित किया जाए। गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जाए। आवश्यकता होने पर ही मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाई जाएं। डेंगू के मरीजों का इलाज नियमानुसार आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किया जाए।
DEHRADUN@Inext.co.in