-घरों व प्रतिष्ठानों में भी जांच अभियान जारी, बीजेपी महानगर अध्यक्ष के अपार्टमेंट समेत कई इलाकों में कार्रवाई
- डेंगू हुआ बेकाबू, रोज बढ़ते जा रहे मामले, दून सहित 7 जिलों में आए 95 नए डेंगू के केस
देहरादून (ब्यूरो): इसी क्रम में नगर निगम की ओर से शहरभर में डेंगू मच्छर के लार्वा की जांच को लेकर चले अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। मंगलवार को दो स्कूलों में डेंगू मच्छर का लार्वा पाया गया। जिस पर निगम की टीम ने दोनों स्कूलों का भारी-भरकम चालान किए। वहीं, बीजेपी नेता समेत अन्य कई अन्य पर भी कैंपस में लार्वा पाए जाने पर जुर्माना लगाया।
आयुक्त को मिली सूचना, टीम दौड़ाई
डेंगू के मामले को देख नगर निगम की ओर से घर-घर डेंगू लार्वा जांच के साथ ही कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों में जांच की जा रही है। मंगलवार को नगर आयुक्त मनुज गोयल को सूचना मिली कि राजपुर रोड स्थित दून बाइबल कॉलेज के कई स्टूडेंट्स डेंगू से ग्रस्त हैं। जिस पर सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी के नेतृत्व में टीम को स्कूल के विजिट के लिए भेजा गया। नगर निगम की टीम ने निरीक्षण पाया कि दून बाइबल कॉलेज के कैंपस में दो स्थानों पर पानी जमा हुआ था। यहां तक कि उसमें डेंगू मच्छर का लार्वा पनप रहा था। आनन-फानन ने टीम ने डेंगू का लार्वा नष्ट करते हुए स्कूल पर 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोका। इसके बाद निगम की टीम करनपुर क्षेत्र में स्थित महोपाल स्कूल पहुंचीं। यहां भी डेंगू मच्छर का लार्वा पाए जाने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
बीजेपी महानगर अध्यक्ष के अपार्टमेंट का चालान
निगम की टीम की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घरों व कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों में डेंगू मच्छर के लार्वा का निरीक्षण कर चालान की कार्रवाई जारी रखी। मंगलवार को बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के तेग बहादुर रोड पर निर्माणाधीन अपार्टमेंट में लार्वा पाए जाने पर 10 हजार रुपये का चालान काटा। वहीं, हर्ष डी ओलिविया कास्मेटिक फैक्ट्री का 5 हजार, चंद्रबनी में रतन ङ्क्षसह का 2 हजार, चंद्रबनी में ही बिजेंद्र राणा, कुलवंत व गजेंद्र थापा का एक-एक हजार, मोहब्बेवाला में दाताचंद का एक हजार, सरस्वती विहार में सुभाष जखमोला का पांच सौ, त्यागी रोड पर सूरज कुमार, अनामिका इंटरप्राइजेस, अजबपुर में अमरजोत का पांच-पांच सौ रुपये का चालान किया गया।
7 जिले, डेंगू के 95 नए केस
डेंगू का प्रकोप जारी है। दून ही नहीं, अब तो पहाड़ के जिलों में भी डेंगू की दस्तक जारी है। जिसको लेकर लोगों में दहशत है। ट्यूजडे को प्रदेश के 7 जिलों में डेंगू के 95 नए मामले मिले। इनमें सबसे ज्यादा 24 मामले पौड़ी में मिले हैं। हालांकि, डेंगू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
जनपदवार मिले डेंगू के नए केस
-पौड़ी---24
-हरिद्वार--22
-नैनीताल --19
-देहरादून--16
-टिहरी --6
-चमोली --6
-उधमसिंहनगर--2
डेंगू पर एक नजर
-अभी तक राज्य में मिल चुके हैं डेंगू के 1758 मामले
-जिनमें से 1400 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ्य
-वर्तमान में 344 सक्रिय मरीज
-देहरादून में 13 और नैनीताल में 1 मरीज की मौत
-दून में अभी तक डेंगू के सबसे 810 मामले मिल चुके।
-हरिद्वार में 332, नैनीताल में 281, पौड़ी में 212 मिले
-यूएसनगर में 46, चमोली में 36, चंपावत में 14 मामले आए सामने।
-टिहरी में 10 लोग आ चुके हैं डेंगू की चपेट में
पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में कोई डेंगू नहीं
पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी ऐसे जनपद हैं, जहां पर अभी तक डेंगू का कोई मामला नहीं मिला है। कुल मिलाकर डेंगू का बढ़ता ग्राफ ङ्क्षचता का कारण बना हुआ है। जिम्मेदार विभागों के अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि डेंगू की रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन एडच्ज मच्छर की सक्रियता है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है।
dehradun@inext.co.in