देहरादून ब्यूरो। डीएम के निर्देश पर सैटरडे को सीडीओ झरना कमठान को जिला अस्पताल में डेंगू पेशेंट के लिए की गई व्यवस्थाओं को जायजा लिया। उन्होंने हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड और आईसीयू वार्ड का औचक निरीक्षण किया और वहां भर्ती पेशेंट का हालचाल पूछा। उन्होंने हॉस्पिटल में डेंगू पेशेंट को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली। वार्ड प्रभारी डॉक्टर मनीष शर्मा से डेंगू रोगियों के बारे में जानकारी लेते हुए, उपचार एवं दवाई की उपलब्धता, स्टाक, आदि का निरीक्षण किया।

सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश
सीडीओ को बताया गया कि हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड में 7 बेड लगाये गये हैं। यह भी बताया गया कि 4 बेड अभी खाली हैं। बताया गया है कि डेंगू के ज्यादातर पेशेंट को हॉस्पिटल में भर्ती करने के बजाय घर पर ही उनका इलाज करवाया जा रहा है। सीडीओ ने हॉस्पिटल में डेंगू पेशेंट के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही यह भी आदेश दिये कि हॉस्पिटल में भर्ती पेशेंट को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने वार्ड में भर्ती पेशेंट्स से उपचार सुविधा और उन्हें दिये जा रहे भोजन के बारे में भी जानकारी ली। डॉक्टर्स को सख्त निर्देश दिये कि अस्पताल में आने वाले पेशेंट्स को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इस बात को भी गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें।