देहरादून,(ब्यूरो): राज्यपाल ले.जन। गुरमीत सिंह (रिटा.) से थर्सडे को राजभवन में आईआईटी रुड़की के डीन शैक्षणिक प्रो। नवीन के नवानी और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य प्रो। एचसी पोखरियाल ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को ग्रीन बायोटेक्नोलॉजी के उपयोग पर आधारित उत्तराखंड के उत्पादों के मूल्य संवर्धन पर अपने शोध का प्रस्तुतीकरण दिया।
बद्री गाय, तुलसी, मिलेट की जानकारी
बुक में संकलित करें रिसर्च
राज्यपाल ले.जन। गुरमीत सिंह (रिटा.) ने इन प्रयासों की सराहना की और उन्होंने इसके बारे में कहा कि इन क्षेत्रों में अनुसंधान का विस्तार कर जागरूकता, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को और भी ज्यादा बढ़ावा दिया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने विशेष रूप से राज्य की महिलाओं के लिए इन क्षेत्रों में संभावनाएं तलाशने पर कार्य करने को कहा। राज्यपाल ने कहा की राज्य के सतत विकास के लक्ष्यों के अनुरूप स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस दिशा में किए जा रहे रिसर्च को एक पुस्तक के रूप में संकलित करें।
dehradun@inext.co.in