देहरादून (ब्यूरो) सड़कों पर मौजूद अतिक्रमण को हटाने के साथ सड़क चौड़ी की जा सकती है। सैटरडे को कैंट रोड स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में संयुक्त नागरिक संगठन ने दून में होते पर्यावरण दोहन को रोकने को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें पूर्व सैन्य अधिकारी, राज्य सरकार के रिटायर्ड अफसर, एजुकेशनिस्ट व सोशल एक्टिविस्ट शामिल रहे। इसमें बतौर चीफ गेस्ट पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा भी शामिल रहे।
भीषण गर्मी की वजह अनियोजित विकास
संचालन संगठन सचिव सुशील त्यागी ने किया। वक्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी में यदि दूनवासी परेशान हुए हैं तो इसकी वजह विकास और सड़कों के निर्माण के नाम पर हजारों पेड़ों पर आरी चलना रहा है। हमें भावी पीढ़ी की ङ्क्षजदगी को यहां बढ़ते प्रदूषण से बचाना होगा। वक्ताओं ने मांग की कि रिस्पना-ङ्क्षबदाल के रीवर डेवलपमेंट फ्रंट में विकसित 3 किमी भूमि पर शहरी वन उगाया जाए। जिससे न केवल ये जमीन अवैध बस्ती में तब्दील होने से भी बच पाएगी, बल्कि शहर को शुद्ध आक्सीजन भी प्राप्त होगी। ये भी कहा कि बिल्डरों की ओर से विकसित हाइराइज बिङ्क्षल्डग में भूमि के कंक्रीटकरण को तव्वजो देने व नियमानुसार प्लांटेशन न किए जाने पर नाराजगी जताई गई। इस दौरान चौधरी ओमवीर ङ्क्षसह, जीसी भट्ट, ले। कर्नल बीएम थापा, आईपीएस रावत, ब्रि। केजी बहल, कर्नल केएस मान समेत कई मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in