-रानीपोखरी के पास जाखन नदी पर बने पुल का पिलर ध्वस्त
-चार वाहन क्षतिग्रस्त, दो व्यक्ति चोटिल
देहरादून,
ऋषिकेश से 15 किलोमीटर दूर रानीपोखरी के पास जाखन नदी पर बना 57 साल पुराना पुल ढह गया है। देहरादून से ऋषिकेश के साथ ही गढ़वाल को जोड़ने वाले इस पुल का एक पिलर नदी के तेज बहाव से धंस गया। इससे ऋषिकेश का दून से सीधा संपर्क कट गया है। हादसे के वक्त पुल से गुजर रहे चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और दो व्यक्तियों को चोटें आई।
भारी बारिश से उफनी जाखन
रानीपोखरी के पास बहने वाली जाखन नदी आमतौर पर शांत रहती है, लेकिन बरसात में इसका उफान भयावह हो जाता है। बीते दो-तीन दिन से नदी में पानी का बहाव काफी तेज है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एकाएक पुल का एक पिलर ध्वस्त हो गया। इससे पुल का एक पैनल धंस गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो छोटा हाथी वाहन, एक ओमिनी वैन व एक बाइक इसकी चपेट में आ गए। गनीमत रही कि कोई भी वाहन नदी में नहीं गिरा, ये सभी धंसे हुए पैनल में ही अटके रहे। हादसे से वहां अफरातफरी मच गई। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और पुल के दोनों ओर के यातायात को रोक दिया। इसके करीब दो घंटे बाद पुल का एक और पैनल टूट गया।
डीएम पहुंचे मौके पर
सूचना पर डीएम पी राजेश कुमार और लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के प्रमुख अभियंता और विभागाध्यक्ष हरिओम शर्मा मौके पर पहुंचे। हरिओम शर्मा ने बताया कि करीब 431.60 मीटर लंबे और सात मीटर चौड़े इस डबल लेन पुल का निर्माण लोनिवि वर्ष 1964 में किया गया था। उन्होंने बताया कि बरसात में नदी के पानी से पुल के पिलर के नीचे भू-कटाव हो गया था, जिससे पिलर ढह गया।
------
'पुल की आयु लगभग 100 वर्ष के लिए होती है। यह पुल प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है। '
हरिओम शर्मा, विभागध्यक्ष, लोनिवि
------------
नेपाली फार्म से हो रही आवाजाही
रानीपोखरी के पास पुल धंसने के कारण अब ऋषिकेश से देहरादून, भानियावाला, हिमालयन हास्पिटल तथा जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने वालों को करीब दस किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। वाहनों को नेपालीफार्म होते हुए जाना पड़ रहा है। पुलिस ने ऋषिकेश में स्व। इंद्रमणी बडोनी चौक व भानियावाला तिराहे से वाहनों को टायवर्ट किया है। उधर, थानो-रायपुर मार्ग पर भी बिदालना नदी के उफान के चलते इस मार्ग से भी आवाजाही बंद है।