देहरादून (ब्यूरो) सिटी में इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। ऐसे में लगातार मुख्य मार्गो पर तो सफाई की जा रही थी। लेकिन, सिटी की गलियों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं रही। गली-मोहल्लों से कूड़ा नहीं उठा, अधिकांश जगह अब तक सड़कों पर कूड़ा डंप है। पब्लिक की ओर से निगम को लगातार गंदगी की शिकायतें मिल रही हैैं। कुछ इलाकों में तो निगम की टीम पहुंच रही है, लेकिन कई इलाकों में अब भी गंदगी है। निगम के अधिकारियों से जब इस विषय पर बात की गई तो उनका दावा था कि गाडिय़ों की कमी के कारण दिक्कत हुई।

इन इलाकों में लगे कूड़े के ढेर
दून के कई एरियाज ऐसे हैं जहां इन दिनों कूड़ा भी नहीं उठ रहा है। इनमें नालापानी से रायपुर चौक तक, रायपुर चौक से 6 नम्बर पुलिया तक, सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग तक, लालपुल से माजरा चौक तक, माजरा चौक से पित्थुवाला चौक तक, पित्थुवाला चौक से गौरखपुर चौक, गौरखपुर चौक से डीएसपी तक, डीएसपी चौक से अम्बीवाला चौक तक, अम्बीवाला चौक से प्रेमनगर चौक तक कई जगह कूड़े के ढेर मिल जाएंगे।


कुछ एरिया से लगातार कूड़ा न उठने की शिकायत मिल रही है। इसकी जानकारी है। इसके लिए सुपरवाइजर को सूचित किया जा रहा है। टीम इवेंस्टर्स समिट में जुटी थी। इसके अलावा गाडिय़ों की कमी है। गाडिय़ां बढऩे के बाद व्यवस्था में सुधार होगा।
डॉ अविनाश खन्ना, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी

dehradun@inext.co.in