देहरादून (ब्यूरो) दिवाली पर इस बार सीधे 5 दिन की छुट्टी मिल रही है। दरअसल, 11 नवंबर को माह का सेकंड सैटरडे होने के कारण सभी सरकारी ऑफिसेज व स्कूलों में छुट्टïी रहेगी। 12 नंबवर यानी रविवार को दिवाली है और अगले तीन दिन 15 नवंबर तक भाईदूज की छुट्टïी है। ऐसे में अपने घर जाने वालों ने ट्रेनों में कई माह पहले रिजर्वेशन करा लिया था तो परिवहन निगम की सुपर डीलक्स वॉल्वो, एसी और ऑनलाइन टिकट बुङ्क्षकग से जुड़ी साधारण बसों के टिकट भी बुक हो चुके हैं।

लंबी होती जा रही वेटिंग
परिवहन निगम की ओर से लंबी दूरी की अन्य साधारण बसों के टिकट ऑनलाइन बुक करने शुरू कर दिए हैं। दून से रवाना होने वाली सभी ट्रेनों की वेङ्क्षटग भी लंबी होती जा रही है। रेलवे की ओर से साधारण टिकटों के लिए स्टेशन पर अतिरिक्त काउंटर लगाने की बात कही जा रही है। ट्रेनों की संख्या कम है और दून से रवाना होने वाले पैसेंजर्स की संख्या हजारों में है। ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ पूर्वांचल और दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स की रहती है।
dehradun@inext.co.in